यहां महंगा नहीं बल्कि 11 रूपये सस्‍ता होगा पेट्रोल

Goa Cuts Petrol Prices
खबरदार, होशियार तैयार हो जाइये एक और पेट्रोलिक झटके के लिए, क्‍योंकि एक बार फिर से बढ़ने वाली है पेट्रोल की कीमत। इस बार आपकी जेबें पूरी तरह से कट जायेंगी क्‍योंकि इस बार एक-दो रूपये नहीं बल्कि पूरे पांच रूपये तक महंगा होगा पेट्रोल। ये महज एक संवाद है जो आज सुबह से ही खबरियां चैनलों पर लगातार चल रहा है। ऐसी खबर से तो लाजमी है देश का हर नागरिक सकते में आ जायेगा। लेकिन क्‍या आपको पता है कि देश में एक जगह ऐसी भी है जहां इन खबरों का कोई असर नहीं है वहां के लोग चैन की बंसी बजा रहे है।

आइये आपको बताते है उस जगह के बारें में, वो जगह और कोई नहीं बल्कि देश का एक छोटा सा राज्‍य गोवा है। गोवा में रहने वालें लोगों के लिए यह एक शानदार खबर है। आपको बता दें कि गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने राज्‍य में पेट्रोल की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है। गौरतलब हो कि गोवा में वर्तमान में बेचे जा रहे पेट्रोल की कीमत 66 रूपये प्रतिलीटर है, जो कि अब 11 रूपये तक घटकर 55 रूपये रह जायेगी।

जी हां इतनी भारी कटौती के बारे में जानकार शायद आप चौक जायें लेकिन यह सच है। जहा देश भर में पेट्रोल की कीमत में होने जा रहे भारी इजाफे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं गोवा में इस मामले का कोई भी असर नहीं है। आपको बतातें चलें कि गोवा के मुख्‍यमंत्री राज्‍य सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत पर लगाये जाने वाले वैट में भारी कटौती करने जा रहें है। जिसके कारण आम लोगों की जेब पर बोझ कम हो जायेगा।

गौरतलब हो कि पेट्रोल की औसतन कीमत देश में लगभग 69 से 70 रूपये के आस-पास है जिसमें से पेट्रोल की वाजीब कीमत महज 39 से 40 रूपये के आस-पास होती है। इसके अलावा टैक्‍स के रूप में जनता लगभग 30 रूपये दे रही है जिसमें से 20 रूपये राज्‍य सरकार और 10 रूपये केन्‍द्र सरकार की जेब में टैक्‍स के रूप में जाता है। इसी कर में मनोहर पार्रिकर ने लगभग 11 रूपये की कटौती करने की योजना बनाई है। इसके लिए उन्‍होने अपना प्रस्‍ताव भी भेज दिया है और जल्‍द ही इस प्रस्‍‍ताव पर सरकार की मुहर भी लग जायेगी।

अब आप ही सोचिए यदि देश के अन्‍य राज्‍य सरकारें भी अपनी जेबों को थोड़ा कम गर्म करें और राज्‍य में पेट्रोल की कीमत में लिये जाने वाले टैक्‍स में कटौती करें तो क्‍या वहां के लोगों को राहत नहीं मिलेगी। इस बार पेट्रोल की कीमत में इजाफे को लेकर जो चर्चा है उससे आम जनता सबसे ज्‍यादा हलकान है। क्‍योंकि अभी तक की पेट्रोल की कीमत बढ़ोत्‍तरी में यह सबसे ज्‍यादा होने वाली बढ़ोत्‍तरी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Fuel prices have been hikes several times in the past two years. Goa chief minister Manohar Parikkar in his budget for 2012-13 has announced a massive cut in petrol prices.
Story first published: Tuesday, March 27, 2012, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X