जनरल मोटर्स ने पेश किया ईएन-वी 2.0 कॉन्‍सेप्‍ट

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने इस बार बीजिंग में चल रहे ऑटो शो में अपने शानदार कॉन्‍सेप्‍ट से सबका मन मोह लिया। जनरल मोटर्स ने इस बार ऑटो शो में अपनी बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट कार ईएन-वी 2.0 को दुनिया के सामने पेश किया।

ईएन-वी 2.0 इस कॉन्‍सेप्‍ट का दूसरा संस्‍करण है जो कि पेश किया गया है। आपको बता दें कि ईएन-वी का मतलब होता है इलेक्ट्रिक नेटवर्क व्‍हीकल, कंपनी पिछले कई वर्षो से इस कॉन्‍सेप्‍ट पर काम कर रही है। इस कॉन्‍सेप्‍ट के पहले संस्‍करण को कंपनी ने शंघाई ऑटो एक्‍सपो 2010 में पेश किया था।

पहले संस्‍करण में कंपनी ने ईएन-वी में दो पहियों का प्रयोग किया था, लेकिन इस बार कंपनी ने इस नये संस्‍करण में चार पहियों का प्रयोग किया है। इस शानदार कार में कंपनी ने एलईडी लाईट, क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल, रेड पैलेट, पर्सनल स्‍टोरेज के लिए जगह आदि सभी फीचर्स को शामिल किया है।

देखने में यह कार बेहद ही आकर्षक लगती है, इस कार को पेश करने के दौरान जनरल मोटर्स के ग्रूप प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक केविन वाले ने बताया कि, हम इस कार को पेश कर इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्‍सेप्‍ट को और भी मजबूत कर रहें है। उन्‍होने बताया कि भविष्‍य में इसी तरह के कारों की मांग होगी।

हालांकि कंपनी ने अभी इस कार के कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल को ही पेश किया तो अभी इस कार को बाजार में समय लग सकता है। लेकिन इस कार से यातायात, इंधन खपत, पार्किंग जैसी समस्‍याओं से आसानी से निजात पाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors showed off the pod-like Chevrolet EN-V 2.0 concept at 2012 Beijing International Motor Show.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X