जनरल मोटर्स ने पेश किया नया स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन

GM Launches GogoLink Smartphone Car Navigation App
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में अपने कारों में एक शानदार स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन का प्रयोग करने की योजना बना रही है। जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में अपने पांव को और मजबूत करना चाहती है इसी क्रम में कंपनी नये तकनीकियों के सहारे ग्राहकों के बीच अपने पैठ को और भी ज्‍यादा मजबूत करने की सोच रही है।

जनरल मोटर्स के इस नये स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन को गोगोलिंक नाम दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस एप्‍लीकेशन की कीमत महज 50 डालर यानी कि लगभग 2,500 रूपये के आस-पास होगी। इस एप्‍लीकेशन को आप अपने स्‍मार्टफोन और एंड्राएड फोन के माध्‍यम से आसानी से इस्‍तेमाल कर सकेंगे। कंपनी अपने इस एप्‍लीकेशन को इस वर्ष के अंत तक बाजार में अपने कारों के साथ पेश कर सकती है।

उम्‍मीद की जा रही है कि जनरल मोटर्स पहले अपने इस एप्‍लीकेशन का प्रयोग अपनी शानदार हैचबैक कार स्‍पार्क में प्रयोग कर सकती है। इस सिस्‍टम को आसानी से कार के डैशबोर्ड पर लगाया जायेगा जो कि एक फुली टच स्‍क्रीन एलसीडी की तरह होगा। यह एक प्रकार का नेविगेशन सिस्‍टम की तरह कार्य करेगा।

इस समय बाजार में मौजूदा एप्‍लीकेशन कार चालकों की काफी मदद कर रहें है और लोग तेजी से इनका प्रयोग अपने कारों में कर भी रहें है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि इनकी एलसीडी का आकार काफी छोटा है जो कि ड्राइवर कार चलाते वक्‍त आसानी से प्रयोग नहीं कर पातें है। इसके अलावा यदि इसमें अलग से एलसीडी का प्रयोग किया जाता है तो इनकी कीमत और भी ज्‍यादा हो जाती है। लेकिन जनरल मोटर्स के इस नये एप्‍लीकेशन सिस्‍टम की कीमत भी ज्‍यादा नहीं है और इसके एलसीडी की साइज भी बड़ी है जो कि ड्राइवर आसानी से कार को ड्राइव करते समय प्रयोग कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
American auto giant General Motors has launched a new smartphone application called GogoLink.
Story first published: Monday, April 2, 2012, 18:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X