जल्‍द पेश होगा स्‍पार्क का नया अवतार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार स्‍पार्क के नये अवतार को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो स्‍पार्क का यह नया अवतार आगामी 15 अक्‍टूबर तक देश के सामने पेश कर दिया जायेगा।

आपको बता दें कि आगामी दीवाली के मौके पर देश भर के वाहन निर्माता कंपनियां कारों को पेश करने में लगी हुई है। इसी बीच मारूति सुजुकी अपनी छोटी कार अल्‍टो को पेश करने वाली है साथ टाटा मोटर्स अपनी सफारी स्‍टॉर्म को। तो भला शेवरले अपने स्‍पार्क को अपग्रेड करने में कैसे पिछे रह सकती थी। गौरतलब हो कि कंपनी ने अपनी इस छोटी कार को आज से पांच वर्ष पूर्व पेश किया था।

तब से लेकर अभी तक इस कार में कोई अपग्रेटेड संस्‍करण पेश नहीं किया गया था। वहीं स्‍पार्क शेवरले की तरफ से बेची जाने वाली बेहतरीन कारों में से एक है। अपके किफायती दाम और शानदार माइलेज के कारण भारतीय ग्राहक इस कार को बहुत पसंद करतें हैं। शवरले अपनी इस नई स्‍पार्क के इंजन आदि में कोई भी परिवर्तन नहीं करेगी सब कुछ पूर्वत: ही रहेगा।

लेकिन कंपनी इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हुए बेहतरीन तकनीकी के साथ इसे बाजार में पेश करेगी। नई स्‍पार्क का एक्‍सटीरियर भी बेहद खास होगा मसलन प्‍वाइंटेड नोज, दमदार ग्रील और क्रोम फ्रंट इस कार को सामने से देखने में और भी बेहतर बना देंगे। एक्‍सटीयिर के साथ कंपनी इसके इंटीरियर में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जैसा कि कंपनी पहले से इस कार पर 3 वर्षो की बेहतरीन वॉरंटी प्रदान करती है यह कार की लोकप्रियता को और भी बढ़ा देता है। नई शेवरले स्‍पार्क बेहतर स्‍पेश और क्‍लीन इंटीरियर दोनों ही मामले में शानदार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors will join the list of carmakers launching new cars and updates during this year's festive season. Reports say a facelifted Spark will be launched on October 15 just a day before the launch of the new Maruti Suzuki Alto 800.
Story first published: Wednesday, September 26, 2012, 13:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X