जल्‍द पेश होगी नई शेवरले बीट

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की ब्रांड शेवरले की शानदार हैचबैक कार बीट एक नये रूप में पेश की जाने वाली है। कंपनी ने इस कार के नये अवतार को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में जनरल मोटर्स ने इस कार के नये संस्‍करण के पिक्‍चर को भी रीलीज कर दिया है।

नई शेवरले बीट कई मायनों में मौजूदा बीट से बेहतर और आकर्षक है। गौरतलब हो कि शेवरले बीट जो कि एशियाई बाजार में मौजूद है उसे यूरोपीय बाजार में स्‍पार्क के नाम से जाना जाता है। नई बीट के फ्रंट ग्रील, बोनट, और क्राम एलिमेंट का प्रयोग किया गया है। शेवरले की बीट के डीजल संस्‍करण को कंपनी ने पिछले वर्ष भारतीय बाजार में पेश किया था। बेहतर माइलेज और आकर्षक कीमत के चलते यह कार कम समय में भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आई

इस समय मौजूदा बीट के डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 996 सीसी और 3 सिलेंडर के इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि देश में किसी भी डीजल कार में प्रयोग किया जाने वाला सबसे छोटा डीजल इंजन है। कंपनी का दावा है कि नई डीजल बीट एम लीटर इंधन में कुल 25.44 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में बीट डीजल कार के चार वैरिएंट भारतीय बाजार में पेश किये है जिनकी दिल्‍ली एक्‍स शोरूम कीमत लगभग 4.29 लाख रूपये से लेकर 5.45 लाख रूपये तक हैं।

शवरले नई बीट को और भी ज्‍यादा आकर्षक रुप से बाजार में पेश करेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई बीट में एक्‍सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही कंपनी परिवर्तन करेगी। नई बीट में सबसे खास बात यह है कि यह पहले से और भी ज्‍यादा स्‍पोर्टी लुक देगी जो कि आज के समय में युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। आइये संक्षेप में जानतें है क्‍या नया होगा नई बीट में।

क्‍या खास होगा नई बीट में:

  • न्‍यू फ्रंट बम्‍फर
  • बड़ी ग्रील
  • 15 इंच एलॉय व्‍हील टॉप इंड वैरिएंट में
  • नया बेहतरीन इंटीरियर
  • आकर्षक कीमत
Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors (GM) is planning to bring new Chevrolet Beat in Indian market. General Motors has released some official images of the next-generation Chevrolet Beat.
Story first published: Thursday, August 30, 2012, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X