एक बार चार्ज होने पर 321 किलोमीटर दौडेगी जीएम की कार

car
दुनिया भर में इंधन की कीमत में आ रहे उछाल के कारण ऑटोमोबाइल जगत के वैज्ञानिक इलेक्ट्रिक वाहनों में रोज नये विकल्‍प तलाश रहें हैं। इसी क्रम में दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भी एक ऐसे कार का निर्माण करने की योजना पर काम कर रही है, जो कि महज एक बार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक का आसानी से सफर कर सके।

जनरल मोटर्स के सीईओ डैन एकर्सन ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी इस समय एक बैटरी निर्माता कंपनी के साथ इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत हम एक ऐसे कार का निर्माण करेंगे जो कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 200 मील यानी की लगभग 321 किलोमीटर तक का आसानी से सफर कर सकें। आपको बता दें कि दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक कारें मौजूद है। लेकिन एक बार फुल चार्ज होने के बाद वो इतनी लंबी दूरी नहीं तय कर सकती है।

इलेक्ट्रिक कारों के लिए लंबी दूरी तय करना सबसे बड़ी समस्‍या है। लेकिन जनरल मोटर्स का यह प्रोजेक्‍ट इस समस्‍या हो खत्‍म कर देगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अभी इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है और आगामी दो से चार वर्ष के भीतर यह कार सड़क पर होगी। एकर्सन ने बताया कि न्‍यूआर्क कंपनी इस प्रोजेक्‍ट में एक ऐसे लीथीयम-आईऑन बैटरी का प्रयोग कर रही है जो कि ज्‍यादा से ज्‍यादा उर्जा संग्रहीत कर सकेगी।

ज्‍यादा उर्जा संग्रहीत होने के बाद बैटरी कार के मोटर को वहीं उर्जा प्रसारित करेगी जिससे कार लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी। उन्‍होंने अभी हम अपने इस प्रोजेक्‍ट पर पूरी तरह आश्‍वस्‍त नहीं हो सकतें हैं यह पूरा मामला 50-50 का है लेकिन जिस प्रकार हमारा शोध दल इस पर काम कर रहा है हमें पूरी उम्‍मीद है कि हम बेहतरी परिणाम हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा यदि हम इस प्रोजेक्‍ट में सफल होतें है तो दुनिया के लिए यह एक गेम चेंजर का काम करेगी।

इस समय दुनिया भर में इंधन की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं आम जन इस समय खाने से ज्‍यादा अपने कार के पेट्रोल डालने को लेकर चिंतित है। यदि जनरल मोटर्स जल्‍द ही अपने इस प्रोजेक्‍ट में कामयाब हो जाती है निश्‍चय ही दुनिया के लिए यह एक बेहतर मौका होगा जिससे इंधन के लिए खर्च की जाने वाली एक बड़ी धनराशी का पुरा बचत किया जा सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors is planning to launch a new electric car, that can run 321 km on a single charge.
Story first published: Monday, August 20, 2012, 15:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X