जनरल मोटर्स पेश करेगा 3 नई कारें

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने देश में छोटी कारों को पेश करने के लिए कमर कसी है। इस बार जनरल मोटर्स देश में एक कार नहीं बल्कि कुल 3 हैचबैक कारों को पेश करने की योजना बनाई है। जनरल मोटर्स की इस योजना के अनुसार कंपनी अपनी एक हैचबैक, एक सिडान और एक एमपीवी कार को भारतीय बाजार में पेश करेगी।

जैसा कि हम सभी जानतें है कि एक अर्से से भारतीय बाजार में हैचबैक कारों का ही जलवा रहा है इसी क्रम में जनरल मोटर्स ने बीते वर्षो में अपनी सब ब्रांड शेवरले के तहत हैचबैक कार बीट और स्‍पार्क को पेश किया था। शेवरले की इन दोनों कारों ने देश में शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद कंपनी ने बीट के डीजल संस्‍करण को भी देश में उतार दिया जो कि बेहद शानदार रहा।

अब जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में जल्‍द से जल्‍द अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की सोच रही है। इसके तहत कंपनी अपने सब ब्रांड शेवरले की तीन कारों से अपने उज्‍जवल भविष्‍य की तस्‍वीर बनाने की सोच रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी देश की सड़क पर पहले अपनी हैचबैक कार सेल को पेश करेगी उसके बाद सेल का ही सिडान संस्‍करण भी पेश किया जायेगा। यह बिलकुल उसी प्रकार होगा जैसे कि मारू‍ति सुजुकी ने पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट को पेश किया उसके बाद उसी कार का सिडान वर्जन स्विफ्ट डिजायर बाजार में उतार दिया।

भारतीय बाजार में एक ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किये गये कारों के बॉडी टाइप को बदल कर पेश किये जाने का चलन भी तेजी पकड़ रहा है। हाल ही में महिन्‍द्रा ने भी अपनी सिडान कार वेरिटो के हैचबैक वर्जन का परीक्षण किया जो कि बहुत जल्‍द ही सड़कों पर होगी। जनरल मोटर्स के अगली योजना में एमपीवी इंज्‍वॉय शामिल है। भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों का भी चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में मारूति सुजुकी ने भी देश में अपनी पहली एमपीवी कार एरटिगा को पेश किया है जो कि आशातीत सफलता हासिल कर रही है।

जनरल मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट एमडी लॉवेल पॉडोक ने अपने नई कारों को पेश करने की योजना के बारें में बताया कि हम भारतीय बाजार में अपने पुराने मॉडल के वाहनों को जल्‍द से जल्‍द रिप्‍लेसमेंट करने की सोच रहें है। ताकि हमारे ग्राहकों को और भी बेहतर कारें और एडवांस्‍ड तकनीकी मिल सकें। उन्‍होनें बताया कि हम हैचबैक और छोटे सिडान दोनों मार्केट पर नजर गढ़ायें हुए है। इसके लिए हम अपने मॉडल सेल को पेश करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors India is expanding its product range by launching 3 new cars in India this year. The American carmaker aims at high sales figures with the launch of these new cars.
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 15:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X