टाटा मुफ्त में बदलेगा मांजा का सस्‍पेंसन पार्ट

Tata Manza
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्मात कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी मिड साइज सिडान मांजा के सस्पेंशन सिस्टम के एक कलपुर्जे को मुफ्त में बदलने की घोषणा की है। कंपनी अभी तक बेची गई मांजा की कारों में सस्पेंशन पार्ट को बदलेगी। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह हम कारों को बाजार से वापस नहीं लेंगे।

टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, हम प्लास्टिक के कलपुर्जे एंटी रोल बार ब्रश को बदलने जा रहे हैं, जो कार के सस्पेंशन से जुड़ा होता है। मुझे इसके बारे में ग्राहकें की ओर से किसी शिकायत की जानकारी नहीं है। हम इसे मुफ्त में बदलने जा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी एंटी रोल बार ब्रश को ज्यादा मजबूत सामग्री के साथ बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम मांजा को बाजार से वापस नहीं ले रहे हैं।

हम तभी उसे बदलेंगे जब ग्राहक कार को सर्विस सेंटर में लाएगा। यह पूछे जाने पर कि इसके दायरे में कितनी मांजा कारें आएंगी तो प्रवक्ता ने कहा, अभी तक जितनी मांजा बेची गई हैं, सभी इसके तहत आएंगी। प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि अभी तक कंपनी कितनी मांजा बेच चुकी है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस शानदार सिडान कार मांजा कार को अक्‍टूबर 2009 में पेश किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has called its mid-level Manza sedan for replacement of the anti-roll bar bush in the suspension system free of cost.
Story first published: Wednesday, April 4, 2012, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X