जनरल मोटर्स को करारा झटका, बिक्री में गिरावट

Chevrolet Beat
जहां एक तरफ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अन्‍य कार निर्माता एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन कर रहें है। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में अपने कारों की बिक्री की प्रदर्शन से खासी निराश है। जनरल मोटर्स को बीतें फरवरी माह में कारों की बिक्री के आंकड़े में करारा झटका लगा है। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जनरल मोटर्स की बीते फरवरी माह की बिक्री में 4.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी ने अपनी इस इस नाकामयाबी का ठीकरा बैकों के बढ़ते ब्‍याज दरों, और इंधन के कीमतों में आये उछाल के सिर फोडा है। जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्‍यक्ष पी बालेन्‍द्रन ने बताया कि, कंपनी ने बीते फरवरी माह में बिक्री में गिरावट दर्ज की है और इसका कारण बैंको का ब्‍याज दर और इंधन की कीमतों में आया उछाल है। आपको बता दें कि बीते वर्ष कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार हैचबैक कार बीट का डीजल संस्‍करण भी पेश किया था।

इस कार ने शुरूआती दौर में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिलहाल कुछ खास नहीं रहा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीते फरवरी माह में कुल 8,901 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले वर्ष के इसी माह की बिक्री के मुकाबले 4.32 प्रतिशत कम है। कंपनी ने बीते वर्ष फरवरी माह में कुल 9,303 वाहनों की बिक्री की थी। इसके अलावा यदि जनरल मोटर्स के सभी कारों की बिक्री पर गौर करें तो कंपनी ने कुल 1,328 स्‍पार्क कारों की बिक्री की है।

वहीं कंपनी की शानदार हैचबैक बीट की बिक्री का आंकडा 4,684 इकाई रहा। जनरल मोटर्स ने बीते फरवरी माह में कुल 90 एवियो सिडान कार की बिक्री की है। इसके अलावा कंपनी की मिड साइज सिडान ऑप्‍ट्रा की बिक्री का आंकडा 273 इकाई पर रहा, और कुल 537 क्रूज कारों की बिक्री रही। कंपनी अपने इस खराब प्रदर्शन से काफी चिंतित है और आने वाले महीने में बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 General Motors India has posted a negative sales report for the month of February. The American carmaker has said it sold 8,901 vehicle in February 2012 marking a 4.32 percent decline in comparison with last February.
Story first published: Tuesday, March 6, 2012, 10:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X