जनरल मोटर्स की भी रफ्तार हुई धीमी

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बीता माह मई काफी तकलीफ दायक रहा। इस माह मारूति सुजुकी जैसी दिग्‍गज कार निर्माताओं की बिक्री पर भारी असर पड़ा। वहीं जनरल मोटर्स इंडिया को भी इस माह के दौरान कारारा झटका लगा। जनरल मोटर्स ने आज बीते मई माह में अपने वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की बिक्री मई में 27 प्रतिशत तक नीचे गिर गई।

जनरल मोटर्स इंडिया ने आज कहा कि इस साल मई के दौरान उसकी बिक्री 27.01 फीसद गिरकर 6,079 इकाई रह गई। आपको बता दें कि कंपनी ने वर्ष 2011 के मई माह में कुल 8,329 कारों की बिक्री की थी। आपको बता दे‍ कि घरेलु बाजार में पिछले 16 वर्षो की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद भी जनरल मोटर्स को बीते माह करारा झटका लगा।

बीते कुद दिनों से देश में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण कार खरीदारों की संख्‍या में भारी कमी देखने को मिल रही है। जिसका सीधा असर कार निर्माताओं की बिक्री पर पड़ रहा है। इसके अलावा अब सरकार देश में डीजल कारों पर एक्‍साइज ड्यूटी को बढ़ाने का मन बना रही है जो कि भविष्‍य में बिक्री पर फिर से बुरा असर डाल सकता है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने 735 छोटी कार स्पार्क बेची इसके अलावा 4,110 बीट, 71 सीडान आवियो, सात सीडान ऑप्ट्रा और 188 क्रूज बेची गई। कंपनी ने 946 टवेरा और 22 एसयूवी केप्टिवा बेची। जनरल मोटर्स इंडिया ने भारत में अपने परिचालन के 16 साल पूरे कर लिए। कंपनी ने 1996 अपनी यात्रा शुरू की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 General Motors has reported that company sales down by 27 percent in last month May this year. Company had sold 6,079 vehicle in this month.
Story first published: Friday, June 1, 2012, 18:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X