जनरल मोटर्स की नजर छोटे कार बाजार पर

यह सच है कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में छोटी कारों की शुरू से ही धूम रही है। भारतीय सड़क पर मारूति सुजकी की छोटी कारों की शुरूआत ने आज देश भर में छोटी कारों की मांग को बढ़ा दिया है। शायद यही कारण है कि, दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपने छोटे कारों को पेश करने की योजना बना रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में जनरल मोटर्स पिछले 16 वर्षो से अपने वाहनों की बिक्री कर रहा है। जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और भी ज्‍यादा मजबूत करने की सोच रहा है। इसके लिए कंपनी की नजर देश के छोटे कारों के बाजार पर आ गड़ी है। नजरल मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने ब्रांड शेवरले की छोटी कार बीट और स्‍पार्क को पेश किया, कंपनी इन कारों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी उत्‍साहीत है।

जनरल मोटर्स इंडिया के हेड लॉवेल पेडोक ने बताया कि, आखिरकार कंपनी ने भारतीय बाजार की मांग को पहचान लिया है। भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है। अब कंपनी उसी के अनुसार काम करने की योजना बना रही है। कंपनी भारतीय बाजार में अपने कारों की बिक्री में ज्‍यादा से ज्‍यादा इजाफा करने की सोच रही है और छोटी कारों का बाजार इसके लिए सबसे बेहतर विकल्‍प है।

जनरल मोटर्स अपनी इस योजना के अनतर्गत अपनी छोटी कार सेल को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रहा है। आपको बता दें कि सेल एक बेहतरीन हैचबैक कार है। गौरतलब हो कि सेल जनरल मोटर्स और चायनीज वाहन निर्माता कंपनी एसएआईसी के पार्टनरशीप में तैयार की गई है। इसके अलावा कपंनी इस कार का सिडान संस्‍करण भी भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रहा है।

अब अपने मोबाइल पर भी पढ़े ड्राइवस्‍पार्क की खबरें, मोबाइल पर पढ़ने के लिए टाइप करं। m.drivespark.com/hindi/

Most Read Articles

Hindi
English summary

 General Motors has been operating in India since 16 years and yet it has not been able to graduate in to a major player in the market. But it appears that the American carmaker has set its eyes on a larger market share and is looking to launch more small cars to achieve its goals.
Story first published: Tuesday, March 13, 2012, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X