हरियाणा के छात्रों ने पेश की एफ1 कार, प्रगति मैदान में मची धूम

देश में फार्मूला 1 कारों के प्रति लोगों की दिलचस्‍पी लगातार बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में देश ने दूसरा एफ1 रेस इंडियन ग्रां प्री का सफल आयोजन किया। जिसमे रेड बुल टीम के रेसर सबेस्टियन विटेल ने एक बार फिर से इतिहास दोहरा जीत दर्ज की। अब फार्मूला 1 कारों का क्रेज रेस ट्रैक से होते हुए देश के कॉलेजो आदि में भी खूब बढ़ रहा है। जी हां, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला- 2012 मे फार्मूला-1 टाईप कार हरियाणा मंडप में आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी हुई है।

आपको बता दें कि इस शानदार कार का निर्माण मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों द्वारा तैयार किया गया है। इस आयोजन में छात्रों के इस बेहतरीन प्रोजेक्‍ट को काफी सराहा जा रहा है। गौरतलब हो कि इस कार को प्रगति मैदान में दर्शकों के सामने पेश किये जाने से पूर्व ही इस कार का सफलता पूर्वक परीक्षण नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा चुका है।

Formula 1 Type Car Attracts At IITF 2012

भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला- 2012 का थीम है-कौशल विकास में उन्नत भारत और हरियाणा सरकार व्यापार मेले की थीम के अनुरूप अपने विभिन्न विभागों की कौशल विकास गतिविधियों के प्रदर्शन के लिये पूरी तरह तैयार है। छात्रों द्वारा तैयार फार्मूला-1 टाईप कार पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इस कार ने जुलाई 2011 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगता में हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 100 इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपने नमूने प्रदर्शित किये थे।

कार ने विभिन्न परीक्षण कामयाबी से पास किये, जिनमे ब्रेक टेस्ट, स्किल पैड टेस्ट, स्पीड टेस्ट, इनोवेशन टेस्ट आदि शामिल थे। कार को इनोवेशन के लिये पहला पुरस्कार मिला। इस कार के सस्पेन्शन में एक्सल की चाल को सीधा ऊपर नीचे (वर्टिकल) बनाया गया है। स्पीड टेस्ट में कार को दूसरा पुरस्कार मिला।

फैकल्टी के एसोसियेट डायरेक्टर डा. बी एस गिल ने बताया कि छात्रों ने जुलाई 2012 में कुआलालपुर, मलयेशिया में आयोजित शैल ईको मैराथन में भी भाग लिया, जहां उन्हें ट्रैक तक पहुंचने में सफलता मिली, जो एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। छात्रों द्वारा तैयार डिजाईन को अप्रेल 2013 में टेनेसी, अमरीका में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी भाग लेने के लिये चुना गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Formula 1 type car is drawing huge crowds at the Haryana Pavillion of the India International Trade Fair being held at Delhi. The race car has been designed and developed by the engineering students of Manav Rachna International University.
Story first published: Thursday, November 15, 2012, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X