फोर्ड ने पकड़ी रफ्तार, मारूति को करारा झटका

Ford's sales grew, Maruti suffers setback
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को बीते दिसंबर माह में करारा झटका लगा है। कंपनी ने बीते दिसंबर माह की बिक्री रिर्पोट पेश की। इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की बिक्री दिसंबर 2011 महीने में 7.1 प्रतिशत घटकर 92,161 वाहन रह गई। लगातार सातवें महीने कंपनी की बिकी में गिरावर्ट आइ है। इसके अलावा जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया की बिक्री दिसंबर 2011 में 39 प्रतिशत बढ़कर 5,979 वाहन हो गई।

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान म यह जानकारी दी है। कंपनी ने दिसंबर 2010 में 99,225 वाहन बेचे थे। आलोच्य महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 13.4 प्रतिशत गिरावट के साथ 77,475 वाहन बेचे जबकि उसका निर्यात 50.5 प्रतिशत बढ़कर 14,686 वाहन हो गया। इसी दौरान कंपनी की यात्री कार बिकी 8.4 प्रतिशत घटकर 69,329 वाहन रही। दिसंबर 2011 में कंपनी की छोटी कार एम800, ए स्टार, अल्टो व वेगनआर की बिकी 15.6 प्रतिशत घटकर 38,593 वाहन रही।

वहीं फोर्ड की वाहन बिक्री बीते दिसंबर माह में बढ़ गई। फोर्ड इंडिया ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। फोर्ड इंडिया की बिक्री दिसंबर 2011 में 39 प्रतिशत बढ़कर 5,979 वाहन हो गई। वहीं कंपनी ने दिसंबर 2010 में 4,301 वाहन बेचे थे। पिछले साल कंपनी घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 96,270 वाहन बेचे थे जो कि 2010 के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है। हालांकि कंपनी 2010 में बेचे गए कुल वाहनों की संख्या के बारे में नहीं बतायी है।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक माइकेल बोनेहम ने बताया कि, चुनौती भरे माहौल के बावजूद स्थिर गति से हमारी घरेलू बिक्री बढ़ रही है। कुल मिलाकर 2011 हमारे लिए एक सशक्त और सकारात्मक वर्ष रहा। उन्होंने कहा कि भारत फोर्ड वाहनों के निर्यात केंद्र के तौर पर उभर रहा है। पिछले साल यहां से 22,521 वाहन निर्यात किए गए।
कुल वाहन बिकी 10.44 प्रतिशत बढ़कर 3,05,690 ईकाइ रही जबकि इसी दौरान कंपनी का निर्यात 25.50 प्रतिशत बढ़कर 1,19,708 ईकाइ हो गया। कंपनी का कहना है कि दिसंबर 2011 में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिकी 26.75 प्रतिशत बढ़कर 41,991 वाहन हो र्गइ।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki once again suffers setback. Maruti Suzuki sales decline 7.1 percent in month of December 2011. Other side American car maker Ford has reported positive sales. According to information, Ford's sales grew by 39 percent in December 2011.
Story first published: Monday, January 2, 2012, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X