फोर्ड जल्‍द पेश करेगा छोटी कार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में एक और हैचबैक कार को पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि, वर्तमान में फोर्ड की बेहतरी हैचबैक कार फिगो पहले से ही देश की सड़कों पर सफलता पूर्वक फर्राटा भर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस नये कार को आगामी वर्ष 2015 तक बाजार में पेश कर देगी।

हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई कार के बारें में कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी फिगो के ही सब मॉडल को बाजार में पेश करेगी। जैसा कि फोर्ड की इस बेहतरीन हैचबैक फिगो ने देश की सड़क पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है कंपनी इस कार की लोकप्रियता को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है जिसके चलते सभी कार निर्माताओं की नजरें हैचबैक कार बाजार पर आ गड़ी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी नई हैचबैक कार में ऐसे इंजन का प्रयोग करेगी जो कि कम से कम इंधन का खपत करती हो। क्‍योंकि देश में इंधन की कीमतों में आये उछाल के कारण ग्राहकों की नजर कम इंधन खपत करने वाली कारों की तरफ तेजी से गया है।

कंपनी अपने इस नये कार से मारूति सुजुकी अल्‍टो और देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की हालिया पेश कह गई इऑन को टक्‍कर देने की योजना है। जानकारों का मानना है कि फोर्ड की यह नई छोटी कार देश में एक शानदार बजट में पेश की जायेगी। इसके अलावा यह कार माइलेज के मामले में भी अन्‍य कारों के मुकाबले बेहतर होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Taking cue from the success of the Figo hatchback, Ford is reportedly planning to build an other small car in India which sits below the Figo.
Story first published: Friday, April 27, 2012, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X