आ गई नई फिएस्‍टा बेहद ही कम कीमत में

Ford Fiesta
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में एक और शानदार धमाका किया है। इस बार कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी लो‍कप्रिय सिडान कार फिएस्‍टा का नया अवतार पेश किया है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस नई फिएस्‍टा की कीमत भी काफी कम तय की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई फिएस्‍टा को कंपनी ने 7.23 लाख रूपये में भारतीय बाजार में पेश किया है।

आपको बता दें कि यह नई फिएस्‍टा एम्‍बीएंट पहले से भारतीय बाजार में मौजूद फिएस्‍टा के मुकाबले कुल 1.45 लाख रूपये सस्‍ती है। जो मॉडल पहले कंपनी द्वारा बेचा जा रहा था उसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.25 लाख रूपये से लेकर 10.44 लाख रूपये के बीच थी। इस मॉडल को कपंनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है, इसके अलावा इस मॉडल में कंपनी ने बेहतरीन 1500 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक, माइकल बोनेहम ने बताया कि क‍ंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हो रहे परिवर्तनों के अनुसार ही मॉडलों को पेश कर रही है। कंपनी भारतीय ग्राहकों के मांग के अनुसार ही कारों को बाजार में उतार रही है। आपको बता दें कि नई फिएस्‍टा एम्‍बीएंट पहले से ही भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही होंडा सिटी और ह्युंडई वेरना को टक्‍कर देने की कोशिश करेगी।

बीते महिने कंपनी ने बाजार में अपनी शानदार कार फिएस्‍टा का ऑटोमेटिक संस्‍करण पेश किया था। इस कार को केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही उतारा गया है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.99 लाख रूपये से लेकर 9.70 लाख रूपये तक तय की गई है। अब फोर्ड को अपने इस वैरिएंट एम्‍बीएंट से काफी उम्‍मीदें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Famous car maker Ford has launches new a new version of its sedan Fiesta priced between Rs 7.23 lakh and Rs 8.99 lakh. The new variant Fiesta Ambiente is cheaper than previous model. Fiesta Ambiente is available in both petrol and diesel options.
Story first published: Thursday, March 15, 2012, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X