दीवाली में पेश होगा फिगो का नया अवतार

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने की योजना बना रहा है। इस बार फोर्ड भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय हैचबैक कार फिगो के नये अवतार को पेश करने जा रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस नये हैचबैक कार को इस वर्ष दीवाली तक बाजार में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि इसी दीवाली के दौरान ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी अपनी 800 सीसी की क्षमता की छोटी कार को बाजार में उतारने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि फोर्ड अपने फिगों के नये संस्‍करण में बहुत ज्‍यादा मेकओवर तो नहीं करेगी लेकिन थोड़ें बहुत परिर्वतन कर इस बाजार में पेश करेगी। आपको बता दें कि फोर्ड की यह हैचबैक कार कंपनी की बेहद ही शानदार हैचबैक कार है और जबसे कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया है तब से यह कार शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी फिगो में नये हेडलैम्‍प, और एक्‍सटीरियर में थोड़ा बहुत परिवर्तन कर पेश कर सकती है।

इसके अलावा कंपनी इंटीरियर में भी बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर सकती है जैसे कि नई फिगों में स्‍टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कन्‍ट्रोल सिस्‍टम का प्रयोग किया जायेगा जो कि आपको सफर के दौरान बेहद ही सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा नई फिगो में आकर्षक टेल लैम्‍प का भी प्रयोग किया जायेगा। फोर्ड फिगो के टाइटेनियम वैरिएंट में कंपनी कलर शेड, और स्‍टार्ट-स्‍टाप बटन को भी शामिल करेगी।

इन सभी एक्‍सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स में किये परिर्वतन के अलावा कंपनी फिगो में रियर पॉवर विंडो का भी प्रयोग कर सकती है। फिलहाल कंपनी अपने इस योजना पर काम रही है। कंपनी ने नई फिगो की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन इस दीवाली का मौका कुछ खास होनें वाला है। एक तरफ मारूति सुजुकी की छोटी कार और दूसरी तरफ फोर्ड फिगो। देश को फिगो के इस नये अवतार का बेसब्री से इंतजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
American car maker Ford is planning to increase its Figo range in India. As per information, company is planning to launch new facelifted Figo by Diwali.
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X