फोर्ड 18 देशों में करेगा फिगो का निर्यात

Ford Figo
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी शानदार हैचबैक कार फिगो को दुनिया की 18 अन्‍य मूल्‍कों की सड़कों पर भी फर्राटा भरते देखना चाहती है। फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन वाहनों के चलते ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को अपने तरफ आकर्षित कर लिया है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में फिगो की शानदार सफलता से उत्‍साहीत फोर्ड इंडिया अपनी इस कार के निर्यात बाजार में इजाफा करने जा रही है।

फोर्ड इंडिया के अध्‍यक्ष माइकल बोनेहम ने बताया कि, हमारी हैचबैक कार फिगो की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके मद्देनजर कंपनी अपनी इस कार को दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में भी पेश करने की सोच रही है। उन्‍होने बताया कि वर्तमान में हमारी यह‍ कार दुनिया के कुल 32 देशों में सफलता पूर्वक फर्राटा भर रही है हम जल्‍द से जल्‍द इसकी संख्‍या बढ़ाकर 50 करना चाहतें है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी हैचबैक फिगो, मिडीयम सिडान फिएस्‍टा क्‍लासिक, प्रिमियम सिडान फिएस्‍टा और इं‍डेवर का उत्‍पादन अपने चेन्‍नई स्थित संयंत्र से कर रही है। वहीं कंपनी गुजरात में भी अपना एक संयंत्र शुरू कर रही है। जहां सन 2014 से उत्‍पादन शुरू किया जा सकेगा। कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपने फिगो का निर्यात शुरू कर देगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी फिगो को दक्षिण अमेरिका, उत्‍तरी अफ्रिका, और कैरिबियन आईलैंड के बाजारों में निर्यात करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Ford India is planning to export Figo to 18 more countries. According to information, company would increase the number of overseas markets for Figo to 50 by the year end.
Story first published: Saturday, February 18, 2012, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X