फोर्ड ने पेश किया फिएस्‍टा का नया अवतार, कीमत 8.99 लाख रूपये

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में एक और शानदार धमाका किया है। इस बार फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार फिएस्‍टा को एक नये रूप में पेश किया है। फोर्ड ने आज बाजार में फिएस्‍टा का डूअल क्‍लच ऑटोमेटिक ट्रासमिशन वैरिएंट उतारा है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में इस नये वैरिएंट की शुरूआती कीमत लगभग 8.99 लाख रूपये तय की गई है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में फोर्ड की इस शानदार सिडान कार ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और मिड लेवल सिडान के रूप में यह कार लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिएस्‍टा की इसी सफलता से उत्‍साहीत होकर कंपनी ने इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट बाजार में उतारा है।

कंपनी ने अपनी नई फिएस्‍टा में 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें बेहतरीन 1.5 लीटर टीआई-वीसीटी इंजन का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने इस बार गियर बॉक्‍स के मामले में बेहतर तकनीकी का प्रयोग किया है फोर्ड ने इस नये वैरिएंट में वजन में हल्‍के गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है जिससे कार का वजन भी कम हुआ है जो कि कार को बेहतर माइलेज प्रदान करने में पूरी तर‍ह स्‍पोर्ट करता है।

फोर्ड का दावा है कि, नई ऑटोमेटिक फिएस्‍टा 16.81 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। ऑटोमेटिक ट्रासमिशन के अलावा डूअल क्‍लच तकनीकी ने इस कार को और भी शानदार बना दिया है। भारी से भारी यातायात के बीच भी आपको क्‍लच को लेकर ज्‍यादा फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। डूअल क्‍लच और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का योग आपको एक बेहद ही शानदार और आरामदेह राईड प्रदान करता है।

आपको बता दें कि फोर्ड की नई ऑटोमेटिक फिएस्‍टा केवल टाइटेनियम वैरिएंट में ही पेश की गई है, जो कि पेपरिका रेड कलर के साथ बाजार में उतारी गई है। भारतीय बाजार में इस कार कीमत 8.99 लाख रूपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) तय की गई है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है और बहुत जल्‍द ही यह शानदार कार देश के सभी डीलरों के पास भी उपलब्‍ध होगी। तो फिर तैयार हो जाइऐं फिएस्‍टा की इस शानदार ऑटोमेटिक वैरिएंट का मजा लेने के लिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford has launched the automatic version of the Fiesta sedan just dew minutes ago. With a starting price of Rs.8.99 Lakhs (ex-showroom, Delhi), the new Fiesta will be the top end petrol variant of the Ford sedan. The new Fiesta boasts several best in class features and more importantly the best in class mileage. Ford India claims The Powershift Fiesta can deliver a fuel economy of 16.81kmpl which is class leading for an automatic sedan.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 16:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X