फोर्ड ने किया एसयूवी इकोस्‍पोर्ट का परीक्षण, जल्‍द होगी पेश

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में शानदार इजाफा करने की योजना बना रही है। बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी शानदार एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को देश के सामने पेश किया था। कंपनी ने हाल में अपनी इस एसयूवी का सड़क पर परीक्षण भी किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इकोस्‍पोर्ट को इस वर्ष के अंत तक पेश कर सकती है। हालांकि अभी तक इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किये जाने की तारीख आदि के बारें में फोर्ड ने अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें‍ कि इस एसयूवी में 5 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इस एसयूवी को भी कंपनी फोर्ड फिएस्‍टा के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया गया है।

Ford EcoSport

गौरतलब हो कि फिलहाल कंपनी इकोस्‍पोर्ट के केवल पेट्रोल संस्‍करण को ही भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बनाई है। फोर्ड ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी में इको बूस्‍ट इंजन और डायरेक्‍ट इंजेक्‍सन तकनीकी का प्रयोग किया है जो किस इस एयसूवी के माइलेज को और भी बेहतर बना देता है। इस एसयूवी में 1.6 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है।

फोर्ड भारतीय बाजार में एसयूवी के मामले में अपनी बेहतरी प्रीमियम एसयूवी इंडेवर के लिए सबसे ज्‍यादा मशहूर है। ऐसा पहली बार होगा जब फोर्ड देश में अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को पेश करेगी। हालांकि अभी तक इस एसयूवी की कीमत आदि के बारें में कंपनी द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कंपनी इसे 10 लाख रुपये के रेंज में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Ford is planning to launch new SUV EcoSport in Indian market. Reports were that the EcoSport will be launched by end of this year, but latest news is that the SUV has been found testing in the country.
Story first published: Saturday, June 16, 2012, 17:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X