अब फोर्ड देगा सबको टक्‍कर

Ford Figo
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अन्‍य कार निर्माताओं को कड़ी टक्‍कर देने की सोच रही है। इसके लिए फोर्ड पूरी तरह कमर कस तैयार हो चुकी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फोर्ड भारतीय बाजार में अपने कुछ मॉडलों की कीमत कम करके अन्‍य कार निर्माताओं को टक्‍कर देने की सोच रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार फिएस्‍टा को पेश किया था। लेकिन कंपनी के इस कार को पेश करने के बाद भी भारतीय बाजार में इस कार को उस हद तक बिक्री पद नहीं मिल सके जितना की कंपनी ने सोचा था। इस कार को इतने दिनों से भारतीय बाजार में होने के बाद भी कंपनी एक माह में 1,000 फिएस्‍टा कारों की बिक्री के आंकड़े से दूर है।

भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 8.25 लाख रूपये है। वहीं इसी सेग्‍मेंट के अन्‍य कार निर्माताओं की कारें जैसे, ह्युंउई वेरना, फोक्‍सवेगन वेंटो, और होंडा सिटी ने भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। इसका सबसे बड़ा कारण है इन कारों की शुरूआती कीमत का कम होना। गौरतलब हो कि इन कारों की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत लगभग 6.25 लाख रूपये है।

भारतीय ग्राहक कार खरीदने से पहले कीमत को सबसे ज्‍यादा प्राथमिकता देतें है। अब फोर्ड भारतीय ग्राहकों के अनुसार ही अपने कारों की कीमत को तय करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि हाल ही में फोर्ड ने अपनी सिडान कार फिएस्‍टा पर लगभग 75,000 रूपये की भारी छूट की घोषणा की थी, लेकिन बावजूद इसके कार की बिक्री में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिला। वहीं फोर्ड की बिक्री में भी लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

अब कंपनी अपने कारों की प्राइस पॉलिसी में कुछ परिवर्तन करने की सोच रही है। इसके लिए कंपनी ने कुछ र‍णनितियां भी बनाई है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसके बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। अभी बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है कंपनी किस कार की कीमत में कितना कटौती करेगी। लेकिन फिलहाल फोर्ड इस मामले पर विचार कर रही है ताकि वो भारतीय बाजार में अपने सेग्‍मेंट की कारों को कड़ी टक्‍कर दे सकें।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Ford India is planning to revise the prices of some of its cars so that they can perform better against existing competition. Ford's cars have been considered to be slightly over priced and hence they have not been able to perform well despite having positive credentials.
Story first published: Thursday, March 1, 2012, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X