जल्‍द खुलेगा उड़ने वाली कार टेराफ्युजिया का शोरूम

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि दुनिया भर के वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के लिए आतुर है। इसी क्रम में अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी टेराफ्युजिया जिसने दुनिया में पहली बार एक ऐसी कार का निर्माण किया है जो न केवल सड़क पर फर्राटा भरती है बल्कि हवा से भी बातें करती है।

आपको बता दें कि इस कंपनी की नींव यूएस के सुरक्षा विभाग ने रखी थी, और इस कंपनी को इस तरह के वाहनों के निर्माण की अनुमति भी प्राप्‍त है। यह कार एक बेहतरीन तकनीकी का नमूना है जो कि सड़क पर चलते ही जरूरत के अनुसार हवा में भी एक चार्टर प्‍लेन के रूप उड़ती है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को इस वर्ष के अंत तक बिक्री के लिए बाजारों में उतार देगी। इस बेहद ही शानदार कार का निर्माण करने वालें इजीनियरों ने इसे ट्रांजीसन रोडेबल एअरक्राफ्ट का नाम दिया है।

अब कंपनी जल्‍द ही इस कार को शोरुम में बिक्री के लिए पेश करने जा रही है। यानी की बहुत जल्‍द ही यह उडने वाली कार टेराफ्युजिया शोरूमों में नजर आयेगी। इस कार को सबसे पहले न्‍यूयार्क में टेस्‍ट किया गया था। जहां इस कार ने सड़क के साथ ही हवा से भी बातें की थी। गौरतलब हो कि चुकी कंपनी ने इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है इसलिए इस कार का महंगा होना लाजमी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस शानदार कार की कीमत 279,000 डॉलर यानी की लगभग 15,528,059 रुपये तय की है। अब प्रश्‍न यह है कि इतनी महंगी कार में सवारी के लिए कौन तैयार होगा। लेकिन जिस तरह से दुनिया में एक से बढ़कर एक अविष्‍कार हो रहें हैं वैसे ही उनके उपभोग करने वालों की संख्‍या में भी दिन प्रतिदिन बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है।

इस बेहद ही शानदार मशीन को एक कार से जहाज बनने में महज 30 सेकेंड का ही समय लगता है, या नी कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकतें है कि आपके सामने खड़ी कार कब अचानक एक जहाज में तब्‍दील हो गई। यह कार सड़क पर लगभग 14.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। यह कार पूरी तरह ऑटोमेटिक तकनीकी से लैस है, यानी कि जब आपको सड़क छोड़कर हवा से बातें करनी हो तो बस एक बटन दबाइऐं और आपकी कार के दोनों तरफ लगे विंग्‍स अपने आप खुलेंगे और देखते ही देखते आपकी कार एक प्‍लेन में बदल जायेगी। इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Do you remember flying car Terrafugia. American aeronautical company Terrafugia is planning to start showrooms for there flying car. A car which transforms into a plane in about 20 seconds and can then fly up to 500 miles.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X