फिएट बढ़ायेगा शोरूमों की संख्‍या

इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट भारतीय बाजार में अपने पैर को जमाने की पूरी तैयार में जुट गया है। इस बार फिएट ने देश भर में अपने शोरूमों की संख्‍या को बढ़ाने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि इसके पूर्व फिएट अपने कारों की बिक्री देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शोरूम में कर रहा था।

हाल ही में दोनों कंप‍नी के बीच यह अनुबंध समाप्‍त हो गया है और दोनों कंपनियां अलग हो गई है। जिसके कारण अब फिएट को अपने कारों की बिक्री के लिए व्‍यक्तिगत शोरूम की जरूरत है। इसके लिए फिएट ने अपना पहला कदम भी बढ़ा दिया है। हाल ही में फिएट ने देश में अपने पहले शोरूम की शुरूआत आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में की है।

यदि हम फिएट की नई योजना की बात करें तो कंपनी आगामी 18 महिनों के बीच देश के 35 शहरों में कुल 100 नये शोरूमों की शुरूआत करने की योजना बना रही है। फिएट ने इस वर्ष के जनवरी माह में देश की राजधानी में अपने वाहनों की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए एक शानदार कैफे की भी शुरूआत की है।

फिएट भारतीय बाजार में जल्‍द से जल्‍द हर जगह पहुंचकर अपने वाहनों की बिक्री में इजाफा करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि इस समय घरेलु बाजार में फिएट अपनी शानदार सिडान कार लीनिया और हैचबैक पूंटो के साथ फर्राटा भर रही है। बीते दिनों कंपनी ने पूंटो के नये स्‍पोर्टी अवतार ग्रांड पूंटो स्‍पोर्ट को बाजार में पेश किया है।

वहीं फिएट भारतीय बाजार में आगामी दो वर्षो तक किसी और वाहन या फिर मॉडल को पेश करने की कोई योजना नहीं बना रही है। क्‍योंकि इस समय कंपनी अपने नेटवर्क विस्‍तार में लगी है और ग्राहकों तक अपनी पहुंच को और भी मजबूत करना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Italian carmaker Fiat is planning to open as many as 100 new showrooms in 35 Indian cities within the next 18 months.
Story first published: Wednesday, May 23, 2012, 17:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X