आकर्षक फीचर्स से लबरेज फिएट लीनिया

फिएट ने इस कार के नये संस्‍करण को बाजार में पेश किया है जिसके कारण कंपनी ने इस कार को ग्राहकों की पहली पसंद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिएट ने लीनिया में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है। लीनिया के स्‍टीयरिंग व्‍हील पर ही आप बेहतरीन माउंटेड कन्‍ट्रोल बटन को देख सकतें है।

इस सिस्‍टम से आप सफर के दौरान ही बगैर हिले-डुले स्‍टीरियो सिस्‍टम, अपने फोन तक को कन्‍ट्रोल कर सकतें है। इसके अलावा कंपनी ने लीनिया में ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल, इलेक्‍ट्रीकली एडजेस्‍टेबल आउट साईड मिरर, फ्रंट एंव रियर आर्म रेस्‍ट, पीछे तीन हेड रेस्‍ट, रियर एसी वेंट, ऑटो विंडो, के साथ ही पिछे के हिस्‍से में सीसे पर एक एडजेस्‍टेबल कर्टन (पर्दे) का प्रयोग किया है। जिसका प्रयोग आप भीषण गर्मी में इस पर्दे का प्रयोग कर कार भीतर कूलिंग का एहसास कर सकतें है।

कंपनी ने इस कार में सुरक्षा फीचर्स का भी पुरा ख्‍याल रखा है। फिएट लीनिया में कंपनी ने एबीएस ईबीडी सिस्‍टम का प्रयोग किया है। जो कि आपको तेज गति के दौरान भी बेहतरीन ब्रेकिंग के साथ ही पूरा संतुलन प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने कार में आग की संभावना को ध्‍यान रख कर (एफपीएस) फायर प्रेवेंसन सिस्‍टम का भी प्रयोग किया है। यह सिस्‍टम आपात स्थिती में कार के इंजन को फ्यूल का आदान-प्रदान ऑटोमेटिक बंद कर देता है जिससे आग लगने के दौरान उसकी भीषण स्थिती को पूरी तरह खत्‍म कर देता है।

भारतीय बाजार में कंपनी ने लीनिया के तीन वैरिएंट एक्‍टीव, डायनमिक और इमोशन को पेश किया है। जिनके कीमत की शुरूआत 7,98,248 रुपये से लेकर 9,35,557 रुपये तक है। यह कीमत एक्‍सशोरूम दिल्‍ली के अनुसार दी गई है। फिएट लीनिया में कंपनी ने एंटी थेफ्ट सिस्‍टम का भी प्रयोग किया है जो कि आपकी कार को चोरों से भी सुरक्षित रखने में आपकी पूरी मदद करता है। कंपनी ने नई फिएट लीनिया में बेहद ही शानदार फीचर्स को शामिल किया है जो इसे और भी शानदार बना देता है। आइयें संक्षेप में जानतें है कि कंपनी ने नई लीनिया में कौन से फीचर्स को शामिल किया है।

नई फिएट लीनिया में बढ़े हुए फीचर्स:

  • इंटरग्रेटेड सीडी, एमपी3।
  • 4 स्‍पीकर।
  • पॉवर विंडो डीले फिचर्स के साथ।
  • सेंट्रल डोर लॉकिंग।
  • स्‍पीड सेंस्टिव वाल्‍यूम एडजेस्‍टर।
  • पॉवर स्टियरिंग।
  • टील्‍ट एडजेस्‍टेबल स्‍टीयरिंग।
  • इंटरनली एडजेस्‍टेबल आउट साईड मिरर।
Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 The 2012 Linea offers a host of new features like an attractive gadgetry, automatic climate control, electrically adjustable outside rear view mirror, front and rear armrest with glove box.
Story first published: Sunday, June 3, 2012, 14:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X