फिएट लीनिया का बेहतरीन इंटीरियर और इंजन दक्षता

By अश्‍वनी तिवारी

फिएट की इस बेहतरीन कार में कंपनी ने इंटीरियर को और भी ज्‍यादा शानदार बनाया है। जो कि आपको लंबे सफर पर भी पुरी तरह आरामदेह सफर का अहसास करातें है। हमने इस कार से शहर के भारी ट्रैफिक के बीच से निकलते हुए लगभग 150 किलोमीटर तक का सफर किया। जिसमें हाइवे भी शामिल है लेकिन हर परिस्थिती में फिएट लीनिया का सफर बेहद आरामदेह रहा।

यदि फिएट लीनिया के इंटीरियर पर गौर करें तो इसके आकर्षक और स्‍पेशल फीचर्स पर गौर कर आप इस कार के मुरीद हो जायेंगे। कंपनी कंपनी ने इस कार में बेहतरीन बीच रंग के इंटीरियर का प्रयोग किया है जो कि आपको सफर के दौरान बेहतर और लग्‍जरी अहसास का अनुभव कराता है। लेकिन कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में प्रयोग किये गये मटैरियल में कुछ खास गुणवत्‍ता का ध्‍यान नहीं रखा है यह एक साधारणतय: प्रयोग किया जाने वाला मटैरियल है।

वहीं यदि इस कार के फ्रंट सीट के लेग रूम पर गौर करें तो यह‍ काफी शानदार है लेकिन रियर सीट पर लेग रूम में कंपनी ने थोड़ी कंजूसी की है। यदि आप तीन लोग जो कि थोड़े लंबे है पिछली सीट पर बैठ कर यात्रा करतें है तो आपको लंबी यात्रा में लेग रूम को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसके पीछे यदि कारण पर ध्‍यान दें तो ऐसा प्रतीत होता है कि फिएट ने लीनिया के बूट स्‍पेश में ज्‍यादा जगह दी है जिसके कारण पिछली सीट के लेग रूम को ज्‍यादा स्‍पेश नहीं मिल सका है।

इसके अलावा कंपनी ने इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जैसे कि लीनिया का दमदार एसी वेंट जो कि कम से कम समय में ही पूरी कार ठंड़ा कर देता है। इसके अलावा कंपनी ने ड्राइवर के लिए आर्म रेस्‍ट की भी व्‍यवस्‍था की है। वहीं लीनिया के स्‍टीयरिंग व्‍हील में आप एक खास फीचर पायेंगे जो कि अन्‍य कारों में शायद ही आपको मिले।

कंपनी ने इस कार में एक बेहतरीन फीचर को शामिल किया है जिसकी मदद से यह सिस्‍टम आपकी वॉयस को समझकर आपके स्‍टीरियो सिस्‍टम से गानों को भी आपके कहे अनुसार बदल सकता है। कुल मिलाकर फिएट ने बेहतरीन फीचर्स को इस कार में शामिल किया है। फिएट लीनिया के बेहतरीन फीचर्स के बारें में जानने के लिए नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 The Linea offer a plush, luxurious interior which is ergonomically designed with all controls easy to hands.
Story first published: Sunday, June 3, 2012, 14:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X