आ रहा है फिएट पूंटो और लीनिया का नया अवतार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट भारतीय बाजार में अपने लीनिया और पूंटो के रेंज को अपडेट करने की सोच रही है। आपको बता दें कि आगामी त्‍योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए फिएट पूंटो और लीनिया का एब्‍सोलूट संस्‍करण पेश करने जा रहा है। कंपनी नये इस नये एब्‍सोलूट वर्जन में और भी बेहतर फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग कर रही है।

गौरतलब हो कि दीवाली के मद्देनजर वाहन निर्माता अपने ग्राहकों को बेहतर सौगात देने के लिए अपने मॉडलों को त्‍योहारी रंग में रंगने की योजना बना रहें है। ताकि कारों की बिक्री को बेहतर किया जा सके। इसके अलावा दीवाली के मौके पर देश भर के ग्राहक भी वाहनो की खरीदारी ज्‍यादा करतें हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी सिडान कार लीनिया के पेट्रोल संस्‍करण में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

इसके अलावा डीजल संस्‍करण में 1.3 लीटर की क्षमता टर्बोजेड डीजल इंजन का प्रयोग किया है। अपने सेग्‍मेंट में फिएट की लीनिया सिडान एक बेहतर कार है। हाल ही में कंपनी ने देश की सड़क पर लीनिया के नये अवतार को पेश किया था। इसके अलावा अपनी हैचबैक पूंटो के भी नये वर्जन को कंपनी ने ग्रांड पूंटो के नाम से बाजार में उतारा था। हालांकि कंपनी नये एब्‍सोलूट वर्जन में बहुत ज्‍यादा फेरबदल नहीं किया है लेकिन कुछ नये फीचर्स से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। आइये संक्षेप में जानतें है क्‍या नया है एब्‍सोलूट लीनिया और पूंटो में।

नई एब्‍सोलूट लीनिया और पूंटो के फीचर्स:

  • सेटेलाईट नेविगेशन
  • कारपेट
  • डोर सिल्‍स
  • एब्‍सोलूट थीम के कवर
  • 50 प्रतिशत फ्री इंश्‍योरेंश
Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat India is going to increase its car range in market. Fiat will launch new Absolute edition of its popular sedan Linea and hatchback Punto.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X