सोनी एक्‍सएवी से बनाइए अपने सफर को और भी शानदार

Sony XAV72BT
जब आप अपने किसी मनपसंद जगह पर घुमने के लिए जातें है तो इस दौर आप हमेशा सोचतें है कि आप की कार में वो सारी सुविधाऐं मौजूद हो जो आपके सफर को और भी बेहतर बना सके। आज कल बाजारों में एक से बढ़कर एक शानदा एक्‍ससरीज मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने सफर को बेहतर, और आसान बना सकतें है।

इस समय कार में नेविगेशन सिस्‍टम के तौर पर एक एक्‍ससरीज सबसे ज्‍यादा प्रयोग में लाई जा रही है। इस उत्‍पाद के साथ कई कंपनियां बाजार में मौजूद है लेकिन इस बार ड्राइवस्‍पार्क आपके लिए लेकर आये है सोनी का शानदार एक्‍सएवी- 72बीटी जिसमें बेहतर स्‍क्रीन और शानदार म्‍यूजिक के साथ-साथ सफर को आसान बनाने के लिए बेहतरीन नेवीगेशनल बॉक्‍स का भी ऑप्‍सन मौजूद है।

इस सिस्‍टम को आप आसानी से अपनी कार में लगा सकतें है जिसका बेहतरीन 17.8 सेमी का टचस्‍क्रीन आपको बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रदान करता है। ऐसा कई बार देखा गया है कि कई स्‍क्रीनों में पिक्‍चर क्‍वालिटी बेहतर नहीं होता है जिसके कारण धूप आदि में कार से यात्रा करने के दौरान स्‍क्रीन क्‍लीयर नहीं दिखाई देती है लेकिन सोनी एक्‍सएवी- 72बीटी के साथ यह समस्‍या नहीं है।

कंपनी ने इस सिस्‍टम में शानदार तकनीकी का प्रयोग किया है जिसके चलते भारी धूप में भी आप अपनी कार में यात्रा करने के दौरान भी शानदार पिक्‍चर का मजा ले सकतें है। कंपनी ने इममें डायनमिक साउंड सिस्‍टम की व्‍यवस्‍था दिया है। इसके अलावा इसमें आसानी से ब्‍लुटूथ और यूएसबी कनेक्‍टीवीटी को भी शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में इस सिस्‍टम की कीमत 32,990 रूपये तय किये गये है।

इस सिस्‍टम को आप मैप माई इंडिया के नेविगेशन सिस्‍टम के साथ भी प्रयोग कर सकतें है। जो कि कंपनी द्वारा ही आसानी से उपलब्‍ध कराया जायेगा। आपको जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम बॉक्‍स के लिए अतिरिक्‍त 19,900 रूपये देने होंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस बेहतरीन सिस्‍टम के दो और मॉडलों को बाजार में उतारा है। एक एक्‍सएवी-622 जिसकी कीमत 19,900 रूपये है और एक्‍सएवी- 722 जिसकी कीमत 29,900 रूपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sony's Xplode series of music systems gets another gem in the form of the XAV72BT. It is orced at Rs.32,990 and comes with bluetooth, USB connectivity, 17.8 cm touch screen and a speaker system that delivers 3d sound effects.
Story first published: Monday, March 19, 2012, 17:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X