इम्‍पोर्टेड कारों की सवारी हुई महंगी

aston martin
भारतीय बाजार में इर्म्‍पोटेड कारों का चलन जिस तरह से गति पकड़े हुए था अब वो इस बजट के पेश होने के बाद थोड़ा थम सा जायेगा। यदि आप किसी इर्म्‍पोटेड कार को खरीदने की सोच रहें है तो जरा गौर फरमाईये कि अब उनकी कस्‍टम ड्यूटी बढ़ने वाली है। जी हां फेरारी, अस्‍टा मार्टिन, लेर्म्‍बो‍गिनी, वोल्‍वो, जैगुआर लैंडरोवर, पोर्शे, जैसी बहुत सी ऐसी कार कंपनियां है जिनकी कारों को भारतीय ग्राहक पसंद करतें है।

अब इन कंपनियों की कारों की भारत में सवारी करना और भी महंगा हो जायेगा। आज सदन में वित्‍त मंत्री ने जो आम बजट देश के सामने रखा है उसी बजट के पिटारे से यह करिश्‍माई निर्णय निकला है। दादा के बजट के अनुसार भारत में इम्‍पोर्ट करके लाई जाने वाली कारों की कस्‍टम ड्यूटी में 15 प्रतिशत का इजाफा किये जाना का प्रस्‍तार रखा गया है।

आपको बता दें कि अभी तक भारतीय बाजार में पिछले बजट के अनुसार इर्म्‍पोटेड कारों पर 60 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी लगाई जाती थी जो कि अब बढ़कर 75 प्रतिशत हो जायेगी। भारतीय बाजार में विदेशी कार निर्माता कंपनियां अपने पांव जमाने की मशक्‍कत कर रहीं है उसमें बजट में ऐसे निर्णयों का आना उनके लिए कोढ़ में खाज का काम कर दिया है। हाल ही में फेरारी ने दिल्‍ली में अपने पहले शोरूम की शुरूआत की थी। कंपनी को उम्‍मीद थी कि जल्‍द ही देश में वो अपने व्‍यापार का विस्‍तार करेगी, लेकिन अब यह मुश्किल ही दिख रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The budget for the financial year 2012-13 has been presented by the finance minister Pranab Mukherjee. Excise duty on imported cars has been increased from 60 per cent to 75 per cent.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 15:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X