मारूति सुजुकी एरटिगा ने जीता सबका दिल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने बीते 12 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी पहली एमपीवी कार एरटिगा को देश के सामने पेश किया था। मारूति की इस शानदार कार ने पेश होते ही भारतीय बाजार में सबका दिल जीत लिया है। जी हां बीते 12 तारिख से लेकर अब तक कंपनी ने नई एरटिगा की धमाकेदार बुकिंग दर्ज की है, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एरटिगा की बुकिंग का आंकड़ा 10,000 ईकाइयों के पार हो गया है।

जैसा कि कंपनी ने इस कार को पेश करने के दौरान ही यह उम्‍मीद जताई थी कि मारूति एरटिगा भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन करेगी। एरटिगा ने ठीक वैसा ही कर दिखाया, भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की मांग में पहले से ही तेजी देखने को मिल रही थी इस दौरान ही मारूति ने इस कार को बेहद ही बजट में पेश कर एक शानदार मौकें का पूरा फायदा उठाया है।

Ertiga

आपको बता दें कि मारूति की इस 7 सीटर कार में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस कार की लोकप्रियता का मुख्‍य कारण है। कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया है। मारूति सुजुकी एरटिगा के पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 5.89 लाख रूपये और डीजल संस्‍करण की कीमत 7.30 लाख रूपये है।

वहीं कंपनी की माने तो कंपनी फिलहाल के उत्‍पादन क्षमता के अनुसार भारतीय बाजार में एक माह में केवल 3 से 4 हजार एरटिगा कारों की डीलीवरी करने में सक्षम है। अभी तक एरटिगा की जो भी बुकिंग दर्ज की गई है उसमें सबसे ज्‍यादा डीजल संस्‍करण की बुकिंग की गई है। आपको बता दें कि इतनी भारी बुकिंग के चलते एरटिगा के पेट्रोल संस्‍करण की डीलीवरी में 1 से 2 महिने और डीजल संस्‍करण की डीलीवरी में कुली 4 स 5 महिनों का वक्‍त लग सकता है।

मारूति की इस शानदार कार को जब भारतीय बाजार में पेश किया गया तो एमपीवी कार के दिवानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन कुछ लोगों ने इस कार को टोयोटा की शानदार एमपीवी इनोवा से भी तुलना की और वो इस मामले में थोड़े कन्‍फ्यूज भी हुए। लेकिन अपने पाठकों के मनोदशा को समझते हुए ड्राइवस्‍पार्क ने मारूति सुजुकी एरटिगा और टोयोटा इनोवा का तुलनात्‍मक विवरण पेश किया है। मारूति सुजुकी एरटिगा और टोयोटा इनोवा फुल कम्‍पैरिजन

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Ertiga MPV has received a record breaking 10,000 bookings in just five days of its launch.
Story first published: Tuesday, April 24, 2012, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X