जानिए कौन है देश की नंबर 1 कार और बाइक

भारतीय बाजार में इस वर्ष दुनिया भर के वाहन निर्माताओं ने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश किया है। जिसमें कई कारें और बाइकें खासी लोकप्रिय रही हैं, लेकिन वर्ष के अंत में एक प्रश्‍न हर ऑटो इंथ्‍योसिस्‍ट के जेहन में रहता है कि आखिर इस वर्ष की सबसे शानदार कार और बाइक कौन सी रही। लग्‍जरी सेग्‍मेंट से लेकर मिड लेवल हर सेग्‍मेंट कारें और बाइकें पेश की गई लेकिन जिस कार और बाइक को नंबर 1 का खिताब मिला है वो इनसे थोड़ा अलग है।

जी हां, इस वर्ष की कार ऑफ द इअर के तौर पर फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट की शानदार एसयूवी डस्‍टर को चुना गया है। वहीं बाइक ऑफ द ईअर के तौर पर आस्‍ट्रीया की शानदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम की बेहतरीन नेक्‍ड लुक बाइक केटीएम ड्यूक 200 को चुना गया है। आपको बता दें कि दोनों ही वाहन अपने सेग्‍मेंट में काफी बेहतर हैं।

एक तरफ रेनो की एसयूवी डस्‍टर है जो कि रेनाल्‍ट की की देश में पहली एसयूवी हैं जिसका निर्माण यहां पर किया जा रहा है। इसके अलावा हैवी सीसी की इंजन क्षमता में केटीएम ड्यूक का भी कोई जाब नहीं हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं इस वर्ष की कार और बाइक ऑफ द ईअर के बारें में।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

तस्‍वीरों में देखिए रेनाल्‍ट की बेहतरीन एसयूवी डस्‍टर और केटीएम ड्यूक को। तस्‍वीरों के साथ वीडियो को जरुर देखें।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

रेनाल्‍ट ने हाल ही में अपनी बेहतरीन एसयूवी डस्‍टर को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज डस्‍टर की एक और खास बात यह है कि कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत को बजट में रखा है।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

रेनाल्‍ट की इस नई डस्‍टर में बेहतरीन लुक के साथ-साथ दमदार 1.5 डीसीआई इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा 16 इंच एलॉय व्‍हील, और 2.67 मीटर का शानदार व्‍हीलबेस आपको एक बेहतरीन सफर का आनंद दिलाने मे माहिर है।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

रेनाल्‍ट डस्‍टर को उसके खास लुक और बेहतरीन राईडिंग साथ ही आकर्षक कीमत के चलते इस वर्ष की बेहतरीन कार के तौर पर चुना गया है। आगे देखिए रेनाल्‍ट डस्‍टर का वीडियो।

देखिए वीडियो रेनाल्‍ट डस्‍टर

देखिए वीडियो रेनाल्‍ट डस्‍टर।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

जैसे रेनाल्‍ट डस्‍टर को कार ऑफ द ईअर का खिताब मिला है ठीक वैसे ही केटीएम ड्यूक को बाइक ऑफ द ईअर के खिताब से नवाजा गया है।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

आस्ट्रिया की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम ने हाल ही में अपनी बेहतरीन नेक्‍ड बाइक ड्यूक को पेश किया है। इस बाइक में कंपनी ने 200 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

वहीं बाइक ऑफ द ईअर के इस दौड़ में टीवीएस फीनिक्‍स, सुजुकी हयाते, हीरो इग्‍नीटर, रॉयल इन्फिल्‍ड थंडरबर्ड जैसी बाइकें भी शामिल थीं।

देश की नंबर 1 कार और बाइक

देश की नंबर 1 कार और बाइक

इसके अलावा देश की प्रमुख लोकप्रिय बाइक बजाज पल्‍सर को दूसरे स्‍थान पर ही संतोष करना पड़ा, हालांकि केटीएम ड्यूक और पल्‍सर 200 एनएस दोनों में एक ही इंजन का प्रयोग किया गया है। लेकिन कुछ प्‍वांईट में केटीएम ड्यूक ने बाजी मार ली।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Duster SUV was selected as the 2013 Indian Car Of The Year. The KTM Duke 200 has been named as the 2013 Bike Of The Year.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X