जल्‍द पेश होंगी ये शानदार डीजल कारें

भारतीय बाजार में लगातार पेट्रोल की कीमत में हो रहे इजाफे के चलते देश में डीजल कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। हाल में पेट्रोल की कीमत में साढ़े साती (7.50) इजाफे ने कार शौकीनों के साथ ही कार निर्माताओं की नजरों को भी डीजल कारों की तरफ मोड़ दिया है। जिसके कारण कार निर्माताओं ने देश में अपने कारों के डीजल वैरिएंट को पेश करने की योजना बनाई है।

आपको बता दें कि घरेलु बाजार में शुरू से ही डीजल कारों की मांग ज्‍यादा रही है। इस बार देश में टाटा मोटर्स, ह्युंडई, और होंडा भी अपने डीजल कार मॉडल को पेश करने जा रही है। गौरतलब हो कि अभी तक देश में होंडा ने एक भी डीजल कार को पेश नहीं किया है ऐसा पहली बार है जब कंपनी अपने डीजल मॉडल को पेश करेगी। आज हम आपको इस लेख में इस बारें में बताऐंगे कि इस वर्ष देश की सड़क पर कौन-कौन से डीजल मॉडल पेश किये जायेंगे।

इस समय देश में सबसे ज्‍यादा किसी डीजम मॉडल की चर्चा हो रही है तो वो है होंडा की डीजल कारें, जी हां हाल ही में होंडा ने जेनेवा मोटर शो में अपने 1.6 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन को पेश किया है, जिसका प्रयोग कंपनी अपनी कारों में करने जा रही है। अगर सूत्रों की माने तो कंपनी जल्‍द ही देश में अपनी शानदार सिडान कार सीविक का डीजल वैरिएंट पेश करने वाली है।

हालांकि कंपनी ने अभी अपने सीविक कार के डीजल वैरिएंट के फीचर्स आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं होंडा के खेमें से एक और खबर ये भी है कि कंपनी भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखते हुए अपनी हैचबैक ब्रायो का भी डीजल संस्‍करण पेश कर सकती है। ऐसी चर्चा है कि कंपनी पहले सीविक डीजल को पेश करेगी उसके बाद अन्‍य कारों को बाजार में उतारेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
With the demand for diesel cars at an all-time high, more and more carmakers are set to launch their diesel models. Some of the diesel cars that are being readied for launch are Honda Brio diesel, Honda Civic diesel and the world cheapest Tata Nano diesel.
Story first published: Friday, June 1, 2012, 12:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X