2014 में दैटसन पेश करेगा छोटी कारें

Datsun To Launch Low Cost Cars By 2014
भारतीय बाजार में कम कीमत की कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण है कि, देशी ही नहीं वरन विदेशी कार निर्माताओं की निगाहें भी कम कीमत की कारों पर आ गढ़ी है। बीते कल भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखने वाली जापान की कार निर्माता कंपनी दैटसन ने घोषणा की है कि वो आगामी वर्ष 2014 में भारतीय बाजार में कम कीमत की कारों को पेश कर देगी।

आपको बता दें कि निसान ने भारतीय बाजार में दैटसन को पेश किया है। इस मौके पर निसान इंडिया के सीइओ किमिनोबू टोकूयामा ने बताया कि, हम 2016 तक विश्‍व बाजार में लगभग 8 प्रतिशत तक वाहन बाजार पर कब्‍जा कर लेंगे। उन्‍होनें बताया कि यदि ऐसा होता है तो भारतीय बाजार में पेश किये जाने वाले दैटसन ब्रांड इसमें महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

निसान के अश्‍वनी गुप्‍ता ने दैटसन ब्रांड के लोगो को पेश करते हुए बताया कि, हम दैटसन ब्रांड को भारत में पेश करके बेहद ही उत्‍साहित हैं। उन्‍होने बताया कि, हम दैटसन की कम कीमत की कारों को पेश करेंगे। सबसे खास बात जो उन्‍होंने कही वो यह थी कि, हमारी कारों की कीमत 4 लाख रूपये के भीतर होंगी। इसके अलावा हम अपनी कारों को भारतीय ग्राहकों की इच्‍छा के अनुसार तैयार करेंगे जो कि बेहतर, स्‍टायलिश, और बजट में होंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Nissan has launched its third automobile brand in the form of Datsun. Dastun will launch low cast cars in India by 2014.
Story first published: Thursday, March 22, 2012, 13:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X