देश की विंटेज कारों का होगा विदेशी धरती पर प्रदर्शन

ऐसा पहली बार है जब देश की शानदार कारों को विदेशी धरती पर प्रदर्शित करने का मौका देश के विंटेज कार लवर्स के हाथ लगा है। जी हां देश के बैगलूरूर, मुंबई और दिल्‍ली में रहने वाले शानदार विंटेज कार लवर्स को उनकी कार के साथ कैलिफोर्निया में आयोजित एक विंटेज कार शो में आमंत्रित किया गया है।

आपको बता दें कि इस कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले इस शो का नाम प्रेस्टिजीयस कॉन्‍कर्ड एलेगेंस शो है जो कि कैलिफोर्निया के पेबैल्‍स बीच पर आयोजित किया गया है। इस बार इस शो में बैगलूरू के रहने वाले रवि प्रकाश, जो कि पेशे से एक डॉक्‍टर है अपनी शानदार विंटेज कारों को पेश करेंगे।

car

गौरतलब हो कि कि रवि प्रकाश के पास विंटेज कारों का शानदार कलेक्‍शन है। इसके अलावा उदयपुर के महाराज श्रीजी, देश की राजधानी से अधिवक्‍ता दिलजीत और मुबंई से भी एक विंटेज कार कलेक्‍शन के शौकीन महानुभाव को इस शो में अपनी कार को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

रवि प्रकाश इस आमंत्रण को लेकर बेहद ही उत्‍साहीत है। रवि प्रकाश का कहना है कि यह एक सपने के सच होने के जैसा है। उन्‍होने बताया कि इस शानदार शो में इंट्री मिलना ही बेहद मुश्किल है। हर वर्ष दुनिया भर से लगभग 7,000 लोग इस शो में अपनी कार को पेश करने के लिए आवेदन करतें है। जिसमें से लगभग 150 से 200 लोगों को अपनी विंटेज कारों को पेश करने का मौका मिल पाता है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बार इस आयोजन में लगभग 180 लोगों को शामिल किया गया है। तो यह देश के लिए एक बेहद ही शानदार मौका है जब देश के विंटेज कार लवर्स अपनी बेशकिमती कारों के साथ विदेशी धरती पर अपना जलवा दिखायेंगे। इस शो में एक से बढ़कर एक शानदार विंटेज कारों के दीदार का मौका मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 A few of Bangalore's vintage cars are set to take part in the prestigious Concours d’Elegance show in Pebbles Beach, California, in August this year.
Story first published: Wednesday, May 2, 2012, 18:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X