रिमोट से चलती है यह शानदार कार

आपने कई बार हॉलीवुड के बेहतरीन किरदार जेम्‍स बांड को अपनी कार को रिमोट से चलाते हुए जरुर देखा होगा। इतना ही नहीं कई बार काल्पिनिक कहानियों में भी इस तरह के घटनाक्रमो को लेखक पेश कर पाठकों को रोमांचित करता रहा है। लेकिन अब यह कोरी कल्‍पना सच हो चुकी है। जी हां वैसे भी चाइना बाजार में जो न हो व कम है। चीन की एक वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी ने एक ऐसी कार को पेश किया है जिसे आप रिमोट से भी चला सकतें हैं।

आपको बता दें कि, बीवाईडी (बिल्‍ड योर ड्रीम) एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। इस बार कंपनी ने चीन के बाजार में अपनी बेहतरीन फैमिली सिडान कार सू रूई (Su Rui) को पेश किया है जो कि आसानी से आपके रिमोट के इशारों पर फर्राटा भरने में सक्षम है। कंपनी ने इस कार को बीते 21 अगस्‍त को चाइना के बाजार में बिक्री के लिए पेश किया है। यह कार एक फिक्‍स रेंज के अन्‍तर्गत रिमोट से आसानी से संचालित की जा सकती है।

रिमोट के माध्‍यम से इस कार को आप फ्रंट गियर, रिवर्स गियर, दायें, बायें चाहे जिधर भी मोड़ सकतें हैं। हालांकि आप इस कार को रिमोट के माध्‍यम से मन चाही गति में नहीं दौड़ा सकतें हैं क्‍योंकि रिमोट से निकलने वाली तरंग के रेंज से जैसे ही यह कार बाहर होगी यह कार आपके नियंत्रण से बाहर हो जायेगी जिससे हादसे होने का डर है। लेकिन आप इस कार को एक सिमित एरिया में छोटे कामों के लिए मसलन पार्किंग आदि के लिए आसानी से प्रयोग कर सकतें हैं।

देखने में यह कार बिलकुल ही सामान्‍य फैमिली सिडान कार की ही तरह है। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि अपने श्रेणी में यह कार सबसे बेहतर है, इससे पूर्व इस तरह की तकनीकी से लैस किसी भी कार को कभी पेश नहीं किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने दुनिया के सामने सबसे पहले इस कार को बीते ऑटो एक्‍सपो में एक कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन के तौर पर पेश किया था।

इसके अलावा इस कार में कंपनी और भी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जैसे कि इस कार में भीतर प्रवेश करने से पहले आप कार के एसी को ऑन कर सकतें है और भयंकर गर्मी में कार के भीतर बैठकर कार के ठंडा होने से बच सकतें हैं। कंपनी ने इस कार को पूरी तरह से आधुनिक तकनीकी से लैस कर बाजार में पेश किया है। आइये संक्षेप में जानतें है इस शानदार कार के अन्‍य फीचर्स के बारें में।

नई बीवाईडी सू रूई के फीचर्स:

  • बॉश इलेक्ट्रिानिक स्‍टैबिलीटी प्रोग्राम
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम
  • इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेकिंग सिस्‍टम
  • फ्रंट व्‍हील ब्‍लाइंड विजीबिल्‍टी सिस्‍टम
  • वीडियो सर्विलांस सिस्‍टम
  • रिमोट कन्‍ट्रोल पॉवर विंडो सिस्‍टम
  • 13 टाइप व्‍याइस रिमांईडर
  • कार सिनेमा एम्‍पलिफायर
Most Read Articles

Hindi
English summary
Chinese carmaker BYD has now launched a car named Su Rui that can be driven using a remote control. The remote control car has been launched in China on August 21st.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X