पुराने कार पार्टस से बनाई करोड़ो की लेम्‍बोर्गिनी

सुपर कारों का शौक हर किसी को होता है लेकिन उंची कीमत के कारण दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग होतें हैं जिनका यह शौक पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन सच्‍ची लगन के आगे दुनिया की हर मुश्किल घुटने टेक देती है। यह साबित किया है चीन के एक मकैनिक ने। जी हां अपने जुनून और लगन से इस मकैनिक ने करोड़ों की लेम्‍बोर्गिनी कार का निमार्ण कर न केवल अपने सपने को साकार किया है बल्कि मुफलीसी के दौर में भी शाहीं शौक को जिंदा रखने का तरीका भी बताया है।

आपको बता दें कि चीन के जियांग्‍सू इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय मोटर मकैकिनक वांग जियांग ने अपने हूनर के बूत महज चंद रूपयों में ही करोड़ों की लेम्‍बोर्गिनी रेवेंटन कार का निर्माण कर दिया है। जी हां वांग को सूपर कारों की बहुत ही शौक है, लेकिन उनकी माली हालत ऐसी नहीं है कि वो करोड़ों रूपये की इस कार की सवारी का मजा ले सके। लेकिन वांग ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए एक नायाब तरीके को ढूंढ लिया।

वांग ने पिछले वर्ष मई माह में कुछ पुराने कार के पार्टस से लेम्‍बोर्गिनी रेवेंटन का निमार्ण कार्य शुरू किया। इस कार को बनाने में वांग ने पुरानी निसान वैन और फोक्‍सवेगन सैनटाना का प्रयोग किया है। लगभग 15 महिनों की कड़ी मेहनत और लगन के बूते वांग ने अपने सपने को साकार कर दिया, और इसी के साथ उन्‍होंने एक शानदार लेम्‍बोर्गिनी रेवेंटन का निमार्ण कर दिया।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिये हुए अपने साझात्‍कार में वांग ने बताया कि, मै शुरू से ही स्‍पोर्ट कारों का शौकीन था। जब मै छोटा था तब से इन कारों को देखकर मै उत्‍साहीत हो जाया करता था। लेकिन इनकी कीमत मेरी पहुंच से बाहर थी। इसी लिए मैने अपनी खुद की एक कार को बनाने का फैसला किया। वांग ने बताया कि मैने इस कार के निर्माण में लगभग 60,000 यूऑन (चीन की मुद्रा) खर्च की यानी की लगभग 5,25,672 भारतीय मुद्रा।

उन्‍होंने बताया कि अभी मेरी कार पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई है। इस समय मेरे पास पैसो की थोड़ी कमी है जिसके कारण इस कार का बहुत सा काम अभी बाकी है। वांग ने बताया कि अभी मेरी कार का इंटीरियर और आगे का हेडलाईट का काम बाकी है जिसे मै जल्‍द ही पूरा कर लुंगा। निश्‍चय ही सच्‍ची लगन के आगे दुनिया में कोई भी चीज मुश्किल नहीं हैं। हम उम्‍मीद करतें हैं कि वांग जल्‍द ही अपनी इस कार के बाकी काम को पूरा कर लेंगे और सड़क पर इस कार से फर्राटा भरते नजर आयेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chinese Mechanic Wang Jian who hails from a rural area of China’s eastern Jiangsu province has build a Lamborghini Reventon Sport car for himself using old car parts and other waste materials.
Story first published: Monday, September 3, 2012, 18:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X