मोबाइल के बाद ऑटोमोबाइल बाजार पर भी होगा चाइनीज ब्रांड का कब्‍जा

भारतीय बाजार में इस समय चाइनीज वस्‍तुओं का जबरजस्‍त बोलबाला है, जी हां कैरी बैग (प्‍लास्टिक की पन्‍नी) से लेकर मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक उपकरण तक सभी वर्गो में चाइनीज कंपनियों ने अपना कब्‍जा जमा रखा है। चायनीज वस्‍तुओं की इतनी जबरजस्‍त मांग के पिछे उनके आकर्षक और कम कीमत का होना है। अभी तक चायनीज ब्रांड केवल इन्‍ही सभी सेग्‍मेंट तक ही सीमित था। लेकिन अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भी एक चायनीज ब्रांड उतरने जा रहा है।

शायद आप सभी को 'चेरी' नामक चायनीज ब्रांड के बारें में कोई जानकारी न हों लेकिन आपको बता दें कि यह चायनीज वाहन निर्माता कंपनी है जो कि अपने देश में ब्रिटेन की प्रमुख लग्‍जरी कार निर्माता ब्रांड जगुआर की पार्टनर है। अब चेरी भारतीय बाजार में भी अपना भाग्‍य आजमानें जा रही है। भारतीय बाजार में कदम रखनें के लिए चेरी ने पूरी कड़ी तैयारी कर रखी है इसके लिए कंपनी देश की सड़कों पर अपनी कारों को दौड़ाने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि चेरी भारतीय बाजार में सबसे पहले अपनी हैचबैक कार क्‍यूक्‍यू3 के साथा सफर की शुरूआत करने की योजना बना रहा है। इसके लिए हाल ही में कंपनी ने देश की राजधानी की सड़कों पर अपनी इस कार का परीक्षण भी किया है। इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह चायनीज कार ब्रांड इस कार की कीमत को बेहद कम रखकर भारतीय बाजार में पेश करेगी।

हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि चेरी क्‍यूक्‍यू3 की कीमत 2 से 2.5 लाख रुपये के आस-पास होगी। जैसा कि हम आपको पूर्व में ही बता चुके है कि भारतीय बजार में सबसे ज्‍यादा मांग हैचबैक कारों की है, तो इसी क्रम में चेरी भी भारतीय ग्राहकों को रीझाने के लिए सबसे पहले हैचबैक कार को ही पेश करने वाली है।

इस चायनीज कार ब्रांड की नजरें न केवल भारतीय बाजार पर है बल्कि यह कंपनी अन्‍य देशों में भी अपने कारों को उतारने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी कारों को भारत के आस-पास के देशों जैसे इंडोनेशिया, श्रीलंका, थोईलैंड, मलेशिया में भी उतारने की सोच रही है। हालांकि अभी तक कंपनी अपनी कारों को भारतीय बाजार में कब पेश करेगी इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चेरी भारतीय बाजार में अपने कारों को पेश करने के लिए अभी भारत सरकार के मान्‍यता मिलने का इंतजार कर रही है। जैसे ही सरकार से इस बात का एप्रूवल मिल जाता है चायनीज कार ब्रांड चेरी भी भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरना शुरू कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chery is a Chinese carmaker and the partner of luxury car brand Jaguar Land Rover in the country. The carmaker is reportedly planning to enter the India car market in a few years.
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X