शेवरले ने पेश किया टवेरा का नया अवतार

Chevrolet Launches 2012 Tavera At Rs 7.51 Lakh
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमयूवी टवेरा के नये अवतार को पेश किया है। देश में टवेरा के इस नये रूप नियो3 की कीमत 7.51 लाख रूपये से लेकर 10.34 लाख रूपये के बीच तय की गई है। कंपनी ने नई टवेरा में कई फेरबदल किये है जिससे यह पूर्व के मॉडल से काफी बेहतर हो गई है। कंपनी ने नई टवेरा में बीएस-4 इंजन का प्रयोग किया है।

नई टवेरा में कंपनी ने 2.0 लीटर का शानदार इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा 4 सिलेंडर, और कॉमन रेल डीजल इंजन वाहन को और भी ज्‍यादा शक्तिशाली बना देता है। नई टवेरा में कंपनी ने 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस नये अवतार को 4 अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है। जो कि स्‍टैंडर्ड, मैक्‍स, एलएस, और एलटी है।

आपको बता दें कि नई टवेरा नियो3 में कंपनी ने बीएस-4 इंजन का प्रयोग किया है जो देश के सभी शहरों में मान्‍य नहीं है।
जनरल मोटर्स इंडिया के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक लॉवेल पोडॉक ने बताया कि, नई टवेरा को फिलहाल देश के 13 शहरों में बेचा जायेगा जहां पर बीएस-4 इंजन के वाहनों को मात्‍याता मिल चुकी है। इसके पूर्व टवेरा नियो3 का जो मॉडल पेश किया गया था उसमें कंपनी ने बीएस-3 इंजन का प्रयोग किया था।

जिसके कारण पुराना मॉडल देश के कई बड़े शहरों में नहीं बेचा जा सकता था। आपको बता दें कि नई टवेरा भारतीय बाजार में शानदा प्रदर्शन कर रही टोयोटा की इनोवा, और महिन्‍द्रा जायलो को कड़ी टक्‍कर देगी। कंपनी ने नई टवेरा में शानदार फ्रंट ग्रील, और हेडलैम्‍प का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors brand Chevrolet Launches 2012 Tavera The upgraded Tavera has received a facelift with revamped front grille and headlamps.
Story first published: Wednesday, March 21, 2012, 16:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X