जल्‍द सड़कों पर होगी शेवरले सेल और इंज्‍वॉय

यदि आप शेवरले की शानदार कारों का इंतजार कर रहें हैं तो आपका यह इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। जी है दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपनी सब ब्रांड शेवरले के अन्‍तर्गत एक साथ दो कारों को बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। इस क्रम में कंपनी अपनी शानदार सिडान कार सेल और बेहतरीन एमपीवी इंज्‍वॉय को पेश करने की सोच रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मिड लेवल सिडान सेग्‍मेंट सहित एमपीवी बाजार में भी उपस्थिती दर्ज कराने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की मांग में जबरजस्‍त उछाल देखनें को मिला है। कुछ दिनों पूर्व ही मारूति सुजुकी ने अपनी शानदार एमपीवी एरटिगा को उतारा है उसके बाद निसान ने इवालिया से बाजार को पकड़ने की कोशिश की है।

car

इस सेग्‍मेंट में शेवरले की इंज्‍वॉय को लॉन्‍च कर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रहा है। आइये सबसे पहले आपको बतातें है शवरले की शानदार सिडान कार सेल के बारें में, कंपनी इस कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी जो कि इस समय देश में मौजूद मिड लेवल सिडान कारों को टक्‍कर देने के लिए पेश किया जायेगा। इस समय होंडा सिटी, ह्युंडई वेरना, निसान सन्‍नी, टोयोटा इटिओस इस सेग्‍मेंट में अपनी बढ़त बनाये हुए हैं।

इसके अलावा एमपीवी सेग्‍मेंट में शेवरले की इंज्‍वॉय को विशेषकर भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है। नई इंज्‍वॉय एक बेहद ही शानदार एमपीवी होगी और कंपनी इसमें बेहतरीन स्‍पेश के साथ-साथ शानदार फीचर्स को भी शामिल करेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शेवरले ने इस कार में कुल 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था दी है। नई इंज्‍वॉय में जो सबसे खास बात होगी वो होगी इसकी शानदार कीमत।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors sub brand Chevrolet is planning to increase its car range in Indian market. This time Chevrolet is considering to launch Sail sedan and Enjoy MPV.
Story first published: Sunday, October 14, 2012, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X