जल्‍द पेश होगा शेवरले क्रूज का नया अवतार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार शेवरले भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार क्रूज के नये अवतार को उतारने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस नई शेवरले क्रूज को इस माह लॉन्‍च कर सकती है।

आपको बता दें कि शेवरले की क्रूज डी सेग्‍मेंट में एक बेहद ही शानदार कार है। कंपनी शेवरल क्रूज के नये अवतार में कई तरह के फेरबदल कर इसे और भी शानदार रूप में पेश करने वाली है। इस नई कार में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय जेड सीरीज के बेहतरीन डीजल इंजन का प्रयोग किया है। गौरतलब हो कि अभी तक भारतीय बाजार में शेवरले की यह कार केवल डीजल मॉडल में ही मौजूद है।

Chevrolet cruze

इसके अलावा भारतीय बाजार में पेट्रोल कारों की मौजूदा स्थिती को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि कंपनी क्रूज के पेट्रोल वैरिएंट को बाजार में पेश करेगी। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस नई कार में जेड सरीज के जिस इंजन का प्रयोग कर रही है वो इस कार को और भी खास और शानदार बना देगी। इस समय भारतीय बाजार में मौजूदा क्रूज मॉडल में कंपनी वीसीडीआई इंजन का प्रयोग कर रही है।

इस कार मॉडल को लेकर ड्राइवरो की तरफ से सबसे ज्‍यादा जो शिकायत मिली है वो यह है कि ड्राइविंग के दौरान इस कार में शक्ति की थोड़ी कमी महसूस होती है। लेकिन कंपनी ने नई क्रूज में जेड सीरीज के इंजन का प्रयोग कर क्रूज को और भी ज्‍यादा दमदार बना दिया है। कंपनी क्रूज के नये अवतार को दो अलग-अलग वैरिएंट में भारतीय बाजार में पेश करेगी। एक जिसमें कंपनी 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग करेगी और दूसरा जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया जायेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस आने वाली क्रूज की कीमत आदि के बारें में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The General Motors owned Chevrolet brand is all set to launch the new Cruze in India this month.
Story first published: Thursday, June 21, 2012, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X