जल्‍द आयेगा शेवरले बीट का इलेक्ट्रिक संस्‍करण

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की श्रेणी में सफलता के बेहतरीन किर्तिमान रचने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले बीट का नया अवतार जल्‍द ही बाजार में पेश हो सकता है। आपको बता दें कि अमेरिकी बाजार में स्‍पार्क के नाम से जानी जाने वाली शेवरले की यह शानदार कार अभी तक देश में केवल पेट्रोल और डीजल संस्‍करण में ही उपलब्‍ध है। लेकिन ताजा अपडेट पर गौर करें तो कपंनी इस कार के इलेक्ट्रिक संस्‍करण पर काम कर रही है।

शेवरले ने हाल ही में अपनी बीट इलेक्ट्रिक का सड़कों पर परीक्षण भी किया है। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज यह कार अपने श्रेणी में काफी बेहतरीन है। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार को भारतीय बाजार में पेश किये जाने की तारीख आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन जानकारों का मानना है कि बीट इलेक्ट्रिक आगामी 2013 तक बाजार में पेश कर दिया जायेगा। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं इस बेहतरीन कार के बारें में।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

जनरल मोटर्स अपनी इस बेहतरीन कार को आगामी लॉस एजेल्‍स ऑटो शो में दुनिया के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है। उम्‍मीद है कि अगले वर्ष दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में भी कंपनी इस कार को भारतीय बाजार के लिए प्रदर्शित करे।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

कंपनी इस कार में बेहतरीन और फीचर्स का प्रयोग कर रही है। ताकि यह कार अपने पूर्व के मॉडलों के अनुसार ही सफलता के नये किर्तिमान रच सके।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

भारतीय बाजार के लिए यह कार बेहद ही खास होगी क्‍योंकि हाल ही में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण वाहन निर्माता भी इंधन के दूसरे विकल्‍पों को तलाशने में लगे हैं। इसके अलावा घरेलु बाजार में शेवरले बीट की डीजल का कोई जवाब नहीं हैं।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

कंपनी ने शेवरले बीट इलेक्ट्रिक के बॉडी को भी बेहद खास तरीके से तैयार किया है। इसके अलावा कार के भीतर और बाहर देनों तरफ स्‍पेश का भी पूरा ख्‍याल रखा गया है।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

जनरल मोटर्स ने इस कार में ऑयल कूल्‍ड परमानेंट मोटर का प्रयोग किया है। जो कि कार को 134 से 136 हॉर्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करता है।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

गति के मामले में भी यह कार बेहद ही खास होगी। जी हां कंपनी का दावा है कि यह कार महज 60 सेकेंड के भीतर ही 97 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

इस कार में एक और खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार में आधुनिक एसएमई कॉम्‍बो चार्जर का प्रयोग किया है। जो कि कार के बैटरी को जल्‍द से जल्‍द चार्ज करने में सक्षम है।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

कॉम्‍बो चार्जर महज 20 मिनट में ही बैटरी को लगभग 80 प्रतिशत तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। निश्‍चय ही यह कार भारतीय सड़क के लिए बेहद ही उपयुक्‍त है।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

कंपनी ने इस कार में 240 वोल्‍ट के कॉम्‍बो चार्जर का प्रयोग किया है। जो कि काफी प्रभावशाली है और यह कार की बैटरी को महज 7 घंटे में ही पूरी तरह चार्ज कर सकता है।

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

शेवरले बीट इलेक्ट्रिक

कंपनी इस कार की बैटरी को बेहतर वॉरंटी भी प्रदान कर रही है। कंपनी बैटरी को 8 वर्ष या फिर 1 लाख मील की वारंटी दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet Beat Electric car is under build-up. Chevrolet Beat Electric car will hit production. Will India get Chevrolet Beat Electric car? For Specifications, images.
Story first published: Tuesday, November 20, 2012, 16:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X