हर साल मरते है 5,000 से ज्‍यादा लोग

आप यह सुनकर हैरान हो गये होंगे कि आखिर वो कौन सी जगह है जहां हर वर्ष इस तादात में मौत होती है? इसके अलावा इन मौतों का जिम्‍मेदार कौन है, क्‍या वजह है कि हर साल 5,000 लोग काल के गाल में समा जा रहें है। आइये हम आपको बतातें है।

अमेरिका में हुए एक शोध के मुताबिक संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में प्रतिवर्ष 5 हजार से भी ज्‍यादा लोगों की मौत केवल ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन पर बात करने के कारण हुई दुर्घटनाओं में हो जाती है। इतना ही नहीं इन मौतों में वो लोग भी शामिल है जो ड्राइविंग के समय टेक्‍स्‍ट मैसेज के कारण अपना ध्‍यान ड्राइविंग पर नहीं दे पातें है।

Cell phone use kills

अमेरिका में ही सन 2009 में हैवी वाहनों के चालकों के उपर एक शोध किया गया। इस शोध के अनुसार ड्राइविंग के समय टेक्‍स्‍ट मैसेज आदि का प्रयोग करना साधारण तरीके से वाहन चलाने के मुकाबले लगभग 23 प्रतिशत ज्‍यादा खतरनाक है। शोध के अनुसार ड्राइविंग के समय टेक्‍स्‍ट मैसेज आदि करने वाला चालक अपने मोबाइल पर लिखे हर अक्षर पर लगभग 4.6 सेकेंड का समय देता है।

चुकी चालक इस समय गति में है और इस दौरान अपने आखों को नियंत्रित करके अक्षर को पढ़ने में समय लगता है। वहीं इस दौरान उस चालक के वाहन की गति लगभग 50 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक होती है जो कि दुर्घटनाओं का मुख्‍य कारण बनती है। आप खुद ही सोच सकतें है कि यदि आपका मैसेज के एक वाक्‍य में कम से कम 5 श‍ब्‍द भी हो तों आपको अपनी ड्राइविंग से कितनी बार अपनी नजरें हटानी पड़ेंगी।

हम आपका ध्‍यान एक बार खुद आपकी तरफ करना चाहेंगे कि यह समस्‍या केवल अमेरिका के लिए नहीं है बल्कि हमारे देश में भी आये दिन सड़कों पर इस तरह की मौत नाचती है। लेकिन हम सभी इन लापरवाहियों से अंजान है। लेकिन अब समय आ गया है कि आप खुद भी सचेत हो जायें और दूसरों को भी करें।

हमारे देश में भी मोबाइल उपभोक्‍ताओं की संख्‍या कम नहीं देश की आधी से ज्‍यादे आबादी मोबाइल का प्रयोग कर रही है। इस बात का ध्‍यान रखें ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना, टेक्‍स्‍ट मैसेज करना या फिर पढ़ना दोनों ही बेहद खतरनाक है। तो फिर सुरक्षित रहें और खुश रहें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A recent study conducted in the United States says that texting and talking over the phones while driving are killing more than 5,000 people every year on the country's highways
Story first published: Tuesday, May 22, 2012, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X