पक्षियों की सॉफ्ट 'टारगेट' लाल कारें

यदि आपके पास भी है लाल रंग की कार या फिर कोई और वाहन तो इस खबर को जरुर पढ़ें। जी हां इस समय लाल रंग की कारें पक्षियों की सबसे सॉफ्ट टारगेट बनी हुई है। वैसे तो ड्राइविंग के समय या फिर ड्राइविंग के पहले पक्षी शुरू से ही एक डर बने हुए रहतें है। लेकिन हाल ही के दिनों में एक सर्वेक्षण के अनुसार और और चौकानें वाला तथ्‍य सामनें आया है जिसके मुताबिक लाल रंग की कारों पर पक्षियों की सबसे पहली नजर होती है।

जी हां हॉलफोर्ड के एक ऑटो एक्‍ससरीज और क्‍लीनिंग कंपनी द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि आखिर किस रंग की कारों पर पक्षियों की नजर सबसे तेज होती है। इस सर्वेक्षण में पक्षियों द्वारा कारों को गंद किया जाना यानी की पर शीट करना इस विषय पर अध्‍यन किया गया। इस शोध के बाद यह बात सामनें आई कि पक्ष्‍ी सबसे ज्‍यादा लाल रंग की कारों को गंद करतें हैं यानी की लाल रंग की कारों पर बीट करतें हैं।


सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि इस शोध में इस कंपनी ने एक दो नहीं बल्कि कुल 1,400 कारों को शामिल किया और उन पर प्रयोग किया। इन सभी कारों में से सबसे ज्‍यादा 18 प्रतिशत लाल रंग की कारों पर पक्षियों ने बीट की थी। उसके बाद लगभग 14 प्रतिशत नीले रंग की कारें, 11 प्रतिशत काले रंग की कारें, 7 प्रतिशत सफेद रंग की कारें और सबसे कम लगभग 3 प्रतिशत ग्रे और सिल्‍वर रंग की कारों को पक्षियों ने गंद किया था।

इस बारें में शोध में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि पक्षियों की नियत होती है कि वो बीट ड्रापिंक करती है। यदि आप की कार किसी भी रंग की होती है और आप उसे किसी ऐसे जगह पर पार्क करतें हैं जहां पर पक्षियों का आवागमन ज्‍यादा होता है मसलन किसी पेड़ के नीचे आदि तो यह तो निश्‍चय है कि आपकी कार गंदी होगी। लेकिन यदि आप किसी ऐसी जगह पर अपनी कार को पार्क करतें है जहां पर पक्षियों के आने की संभावना कम होती है वहां पर आपकी कार का रंग बहुत मायने रखता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 It's a very shocking news for red car owners, if you have a red car then must read this news. According to a study birds are always prefer to red cars for shit. Study has done by a UK based auto accessories and cleaning company Halfords.
Story first published: Tuesday, June 26, 2012, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X