आ गई दुनिया की सबसे तेज स्‍पोर्ट कार

bugatti-grand-sport-vitesse
यह है दुनिया की सबसे तेज रफ्तार की स्‍पोर्ट कार, जी हां दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली मशहूर फ्रेंच कार निर्माता कंपनी बुगाटी ने इस बार दुनिया के सामने सबसे तेज चलने वाली स्‍पोर्ट कार बुगाटी ग्रांट स्‍पोर्ट विटासे को पेश किया है। बुगाटी ने अपनी इस कार को जेनेवा में चले रहे 82 ऑटो एक्‍सपो में दुनिया के सा‍मने पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार स्‍पोर्ट कार है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस शानदार लुक वाली कार में बेहद ही अद्वभुत 8.0 लीटर क्षमता की डब्‍लू16 इंजन का प्रयोग किया है। यह नई विटासे बुगाटी वेरॉन का ही कन्‍वर्टिबल रूप है। बेहद ही शानदार और आधुनिक फीचर्स से लबरेज इस कार की पिक-अप सुनकर भी आप दंग रह जायेंगे। आपको बता दें कि यह कार पलक झपकते ही आंखों से इतनी दूर हो जायेगी कि शायद देख पाना भी मुश्किल हो।

जी हां नई बुगाटी ग्रांड स्‍पोर्ट विटासे महज 2.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकडने में सक्षम है। इसके अलावा 0 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के लिए यह कार महज 7.1 सेकेंड का समय लेती है। वहीं 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति के लिए इस कार को महज 16.0 सेकेंड का ही समय लगेगा। बताइयें है ना शानदार, इस कार का कन्‍वर्टिबल लुक और दमदार इंजन क्षमता ही इस कार की खासियत है। आपको बता दें कि इस कार की कीमत 25 लाख यूरो डॉलर तय की गई है, यानी की लगभग 163,481,290 भारतीय मुद्रा।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Famous french car maker Bugatti has launches world's fastest convertible car in Geneva Auto Expo. Bugatti has introduce new Grand Sport Vitesse, powered by 1200 bhp and W16 engine.
Story first published: Friday, April 27, 2012, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X