बजट ने तोड़ा कार शौकीनों का दिल

By अश्‍वनी तिवारी

car price hike
हाल ही में पेश हुए आम बजट ने भारतीय कार शौकीनों को एक करारा झटका दिया है। जहां सरकार के नये बजट से कार निर्माता परेशान है वहीं कार शौकीन भी काफी हलकान नजर आ रहें है। सरकार ने कारों के उत्‍पादन शुल्‍क में वृद्वी कर कार के शौकीनों को कारों के सपने देखने मात्र के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं कुछ ग्राहक ऐसे भी है जिन्‍होने हाल ही के दिनों में बाजार से कार की खरीदारी कर ली है इस बात से वो काफी खुश है कि उन्‍होने बजट से पूर्व ही कार खरीद ली।

सरकार के इस निर्णय से कार निर्माताओं ने धड़ाधड अपने कारों की कीमत में इजाफा करना शुरू कर दिया है। सबसे ज्‍यादा बड़ी कारों के शौकीनों को लगा है, क्‍योंकि अब बड़ी कारों पर लगाये जाने वाले एक्‍साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया है। गौरतलब हो कि अभी तक बड़ी कारों पर कुल 22 प्रतिशत ही उत्‍पाद शुल्‍क लगाया जाता था। आपको बता ेदं कि बड़ी कारों की श्रेणी में वो वाहन आते है जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्‍यादा होती है।

इसके अलावा छोटी कारों की उत्‍पादन शुल्‍क पर भी बजट की करारी मार पड़ी है। प्रणव दा ने छोटी कारों के उत्‍पादन शुल्‍क में दो प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी का प्रस्‍ताव किया है। गौरतलब हो कि अभी तक छोटी कारों पर 10 प्रतिश ही उत्‍पाद शुल्‍क लगाया जाता था जो अब बढ़कर कुल 12 प्रतिश हो जायेंगी। कारों के उत्‍पाद शुल्‍क में हुई वृद्वी के कारण कार निर्माताओं ने कारों की कीमत में भी इजाफा की घोषणा कर दी है। आइऐ कुछ कारों की कीमत में किये गये इजाफे पर गौर करतें है।

कौन-कौन सी कारें होंगी कितनी महंगी:

कार निर्माता
मॉडल
कीमत में बढ़ोत्‍तरी
मारूति सुजुकी अल्‍टो 4500- 6000
मारूति सुजुकी स्विफ्ट 8000- 11000
मारूति सुजुकी डिजायर 8000- 13000
ह्युंडई इऑन 5000
ह्युंडई वरना 11500
होंडा सिटी 12000-15000
टोयोटा कोरोला 26500- 35200
टोयोटा फार्चूनर 80000
महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 35000
मर्सडीज सी-क्‍लास 1,50,000
Most Read Articles

Hindi
English summary
Union Budget 2012 has finally breaks the car lovers heart. Car prices is going high. Here we are giving some details about car price hike.
Story first published: Sunday, March 18, 2012, 18:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X