बीएमडब्‍लू भारत में ही करेगा मिनी का निर्माण

भारतीय बाजार में प्रीमियम और लग्‍जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन वाहन निर्माता अपने लग्‍जरी मॉडलों को और भी किफायती कीमत में ग्राहकों तक पहुंचाने की जहद्दोजहद में लगे हुए है। इसी क्रम में हाल ही में भारतीय बाजार में मिनी को उतारने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू अपने नये ब्रांड मिनी को देश में ही बनाने की सोच रही है।

आपको बता दें कि बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने इस ब्रांड को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस समय देश में मिनी कूपर, मिनी कनवर्टिबल, मिनी कूपर कन्‍ट्री‍मैन, मिनी कूपर एस मौजूद है। जिनकी कीमत सीबीयू यूनिट के कारण काफी ज्‍यादा है। हैचबैक कारों की श्रेणी में आने वाली इन कारों के खरीदार अभी देश में कम है। यह सच है कि मिनी का दुनिया में अपना एक अलग ही जलवा और ब्रांड वैल्‍यू है लेकिन अपनी उंची कीमत के कारण यह कार अभी भारीतय परिवेश में फिट नहीं बैठ पा रही है।

यदि सूत्रों की मानें तो बीएमडब्‍लू मिनी के कारों का उत्‍पादन देश में ही करने की सोच रही है ताकि इस मॉडल पर उत्‍पादन लागत कम लगे और कंपनी इस कार को किफायती दाम में बाजार में पेश कर सके। यदि मिनी के मौजूदा कीमत पर गौर करें तो य‍ह काफी उंचे है और एक हैचबैक कार के लिए देश में बहुत कम ही लोग ऐसे है जो इतनी उंची कीमत देंगे। आइये संक्षेप में जानतें है बीएमडब्‍लू मिनी के मॉडल और उनकी कीमत।

बीएमडब्‍लू मिनी के मॉडल और उनकी कीमत:

मॉडल कीमत (एक्‍सशोरूम मुंबई)
मिनी कूपर एस 36,51,210
मिनी कूपर कनवर्टिबल 39,31,210
मिनी कूपर कंट्रीमैन 41,98,210

मिनी कूपर की इतनी उंची कीमत के कारण अभी इसे देश में उतनी बेहतरी सफलता हासिल नहीं हुई है। लेकिन देश की सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू इसकी सफलता के प्रयास में कोई कमी नहीं करना चाहती है। कंपनी लगातार इस प्रयास में लगी है मिनी को कम कीमत के साथ बाजार में लाया जाये, उम्‍मीद है कि कंपनी जल्‍द ही देश में ही मिनी का उत्‍पादन शुरू करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW had introduced iconic British brand Mini in India at the 2012 Delhi Auto Expo. BMW is now planning to manufacture Mini cars locally.
Story first published: Saturday, July 14, 2012, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X