बीएमडब्‍लू ने पेश किया शानदार 6-सीरीज ग्रां कूपे

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू ने देश की सड़क पर इस त्‍योहारी सिजन में अपनी शानदार
6-सीरीज ग्रां कूपे को पेश किया है। बीएमडब्‍लू की यह नई लग्‍जरी कार कई मायनों में बेहद ही खास है। सबसे बड़ी बात है कि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में उतार कर एक और शानदार अध्‍याय की शुरूआत की है।

जी हां, बीएमडब्‍लू की तरफ से भारतीय बाजार में यह पहली फोर डोर ग्रां कूपे कार है। इसके पूर्व कंपनी ने देश में टू डोर कूपे को सन 2011 में पेश किया था। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 86.4 लाख रुपये तय की है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमत से लबरेज इस कार का वाकई कोई जवाब नहीं है। बीएमडब्‍लू दुनिया भर में अपने बेहतरीन तकनीकी के लिए जानी जाती है।

कंपनी ने इस कार को भी अपनी बेहतरीन तकनीकी और ग्राहकों के मानकों के अनुरूप लुक से लबरेज किया है। इस कार में कंपनी ने बीएमडब्‍लू ट्वीन पॉवर डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को दमदार शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार की गति भी बेहद शानदार है। यह कार महज 5.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें है, बीएमडब्‍लू की इस बेहतरीन कार के बारें में।

 बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू ने इसके पूर्व 6 सीरीज के कूपे और कनवर्टिबल मॉडल को पेश किया था। कंपनी ने कूपे संस्‍करण में ग्रांड फोर डोर को शामिल कर देश में इस रेंज को और भी मजबूत कर दिया है। देखने में यह कार बेहद ही आकर्षक है और किसी भी कार प्रेमी को अपना दिवाना बना सकती है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू ने नई 6- सीरीज ग्रां कूपे को न केवल दमदार इंजन क्षमता और आधुनिक फीचर्स से लैस किया है बल्कि यह कार कई आकर्षक रंगों के साथ बाजार में उपलब्‍ध है। आइये संक्षेप में जानतें है कि यह कार कितने रंगों में उपलब्‍ध है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज के रंग:

1- अल्‍पाईन व्‍हाईट 2-ब्‍लैक सफायर

3- डीप सी ब्‍लू 4-हवाना

5- ओरियन सिल्‍वर 6-मिनरल व्‍हाईट

7- टाईटेनियम सिल्‍वर 8-वरमिलियन रेड

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू ने इस कार में 6 सिलेंडर के 6-सीरीज ग्रां कूपे इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को बेहतरीन 313 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार का इंजन भले ही हैवी है लेकिन यह कार एक लीटर इंधन में 18.18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को बेहद ही खास बनाया है। भारतीय बाजार में लग्‍जरी कारों के सेग्‍मेंट इस कार के मुकाबले अन्‍य कारों की चमक थोड़ी फिकी पड़ जाती है। इस कार के भीतर ज्‍यादा स्‍पेश, आधुनिक तकनीकी और फीचर्स से लबरेज आकर्षक डैशबोर्ड को शामिल किया गया है। क्‍लाईमेट कन्‍ट्रोल, ब्‍लूटूथ यूएसबी कनेक्‍टर, शानदार स्‍टीरियो सिस्‍टम, पार्किंग ब्रेक बटन, एअरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स से लबरेज यह कार बेहद ही शानदार है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमब्‍लू ने अपनी हर कार की तरह इस कार के फ्रंट रो में भी ज्‍यादा से ज्‍यादा हेड रूम और लेग रूम प्रदान किया है। इसके अलावा चालक और सह चा‍लक के सुविधा के अनुसार बेहतरीन सीटींग और एअर बैग ही सुविधा प्रदान की है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

इंटीरियर में आगे वाली सीट के साथ ही पिछले हिस्‍से में भी कंपनी ने बेहतर स्‍पेश प्रदान किया है। ज्‍यादा हेड रूम, लेग रूम और रियर एसी वेंट्स को पिछले हिस्‍से में शामिल किया गया है। जो कि पिछे बैठने वाले यात्रियों को भी पूरी सुविधा प्रदान करता है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू ने इस कार को बाजार में उतारने के दौराना बताया कि कंपनी देश में और भी लग्‍जरी कारों को पेश करने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी को अपनी बेहतरीन कार से काफी उम्‍मीदें हैं। आपको बता दें बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में लग्‍जरी कार निर्माताओं के सीरीज में नंबर एक की पोजिशन पर है।

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

बीएमडब्‍लू 6-सीरीज ग्रां कूपे

हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी शानदार एसयूवी बीएमडब्‍लू एक्‍स 1 को पेश किया है। इस कार को भी देश के युवाओं से खासी लोकप्रियता हासिल हो रही है। नई बीएमडब्‍लू 6 -सीरीज कूपे अपने सेग्‍मेंट की बेहद ही शानदार कार है। सबसे खास बात यह है कि इस कार का हैवी इंजन होने के बावजूद भी यह कार आकर्षक माइलेज प्रदान कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW has launched the latest generation 6-series Gran Coupe priced at Rs.86.4 lakhs (ex-showroom Delhi) yesterday. The new model launch increases the already raging competition between German rivals BMW, Mercedes-Benz and Audi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X