बीएमडब्‍लू पेश करेगी 3-सीरीज एलडब्‍लूबी

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में शानदार इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन सिडान कार 3-सीरीज एलडब्‍लूबी को पेश करने की सोच रही है।

भारतीय बाजार में लग्‍जरी कारों की मांग में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है। देश की तीन सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता कंपनियां बीएमडब्‍लू, ऑडी मर्सडीज बेंज आये दिन भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश कर रही है वहीं इन तीनों कंपनियों में भारतीय बाजार में कब्‍जा करने की होड़ भी मची हुई है।

फिलहाल भारतीय बाजार में नंबर एक के पायदान पर बीएमडबलू, नंबर दो पर ऑडी, और पिछले माह बिक्री के मामले में नीचे खिसकने के कारण मर्सडीज बेंज तीसरे पायदान पर मौजूद है। आपको बता दें कि बीएमडब्‍लू ने अपनी इस बेहतरीन कार को बीते बीजिंग ऑटो शो के दौरान ही दुनिया के सामने पेश कर चुकी है।

यह नया संस्‍करण पिछले मॉडल के मुकाबले ज्‍यादा लंबी व्‍हील बेस के साथ पेश की जायेगी। जो कि कार के भीतर सवार लोगों को बेहतरीन और एक्‍स्‍ट्रा लेग रूम प्रदान करेगी। इस कार की कुल लंबाई लगभग 4734 एमएम है और व्‍हील बेस 2920 एमएम का है।

कंपनी अपने इस नई कार को भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट में पेश करेगी जो कि 328 एलआई, 320 एलआई, और 335 एलआई होंगी। कंपनी अपने इन अलग-अलग वैरिएंट के इंजन में भी फेर बदल करेगी। जिसमें 328 एलआई, 320 एलआई, वर्जन में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी और 335 एलआई वर्जन में कंपनी 3.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। ये सभी मॉडल पेट्रोल संस्‍करण में पेश किये जायेंगे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में इस नये वर्जन को डीजल संस्‍करण में भी पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि बीते दिनों देश में पेट्रोल की कीमतों में आये उछाल के कारण डीजल कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Famous German luxury car maker BMW is planning to increase it's car range in Indian market. This time company is considering to launch new Longer Wheel Base version of it's popular sedan 3-Series.
Story first published: Wednesday, May 16, 2012, 17:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X