बिल गेट्स की कार होगी नीलाम

दुनिया को माइक्रोसॉफ्ट का पाठ पढ़ानें वाले बिल गेट्स के बारें में आप सभी जानतें ही होंगे। क्‍या आप जानतें है कि बिल गेट्स अपने जवानी के दिनों में जिस कार से सड़कों पर फर्राटा भरा करतें थे अब वो नीलाम होने जा रही है। जी हां, बिल गेट्स की शानदार पोर्शे 911 स्‍पोर्ट कार को वियाना में नीलाम किया जायेगा।

आपको बता दें‍ गेट्स ने इस कार को सन 1979 में खरीदा था, और वो इसी कार से अपने ऑफिस भी जाया करतें थे। आपको बिल गेट्स के इस कार से जुड़ी एक और दिलचस्‍प बात बतातें है। गेट्स ने जिस दिन यह कार खरीदी थी उस दिन उन्‍होनें पुरे दिन इस कार को सड़क पर दौड़ाया था। एक ही दिन में उन्‍होनें तीन बार हाई-स्‍पीड की लीमिट को क्रास किया था जिसके कारण उन्‍हे गिरफ्तार भी किया गया था।

सन 1990 में गेट्स ने इस कार को बेच दिया था, इस कार को आस्‍ट्रीया में रहने वाले एक व्‍यक्ति ने खरीदा था तबसे लेकर आज तक यह कार आस्‍ट्रीया में ही है। पोर्शे के इस शानदार कार में 3.3 लीटर की क्षमता का एअरकूल्‍ड इंजन प्रयोग किया गया है जो कि इस कार को बेहद ही शानदार गति प्रदान करता है।

इस कार को आस्‍ट्रीया की ही एक कंपनी डोरोरथियम नीलाम करने जा रही है। नीलाम करने की तारीख 6 जून को तय की गई है। इस तारीख को दुनिया के सबसे अमी‍र इंसान की यह शानदार कार नीलाम कर दी जायेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस कार की नीलामी की शुरूआत 15,000 यूरो यानी कि लगभग 21,000 डॉलर के आस-पास होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 One of the world's richest man Bill Gates was purchased a Porsche 911 in the year 1979 and sold it. Now this car is going to be auctioned in Vienna, Austria on 6th of June.
Story first published: Wednesday, May 23, 2012, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X