देश की ट्रकिंग में नया नाम भारत बेंज

भारतीय सड़कों पर वर्षो से आपने टाटा मोटर्स, आयशर और अशोक लेलैंड की ट्रकों को फर्राटा भरतें देखा होगा। चाहे वो हाइवे हो या फिर हमारे देश भर के कस्‍बों का कामर्शियल एरिया हर जगह इन ट्रकों का राज था। लेकिन इन वाहन निर्माताओं को टक्‍कर देने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी व्‍यवसायीक वाहन निर्माता कंपनी डैमलर भारतीय सड़क पर अपना पहला कदम रख चुकी है।

डैमलर ने देश में भारत बेंज के नाम से अपनी शानदार ट्रकों को पेश किया है। कंपनी ने सबसे पहले अपने तीन बेहतरीन ट्रकों को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसमें 2523 आर, 3123 आर, और 2523 सी शामिल है। इन ट्रकों की कीमत की शुरूआत 15.7 लाख रुपये से भारतीय बाजार में हो रही है। आपको बता दें कि इस समय कंपनी के पास कुल 14 विभिन्‍न मॉडल के ट्रकों का रेंज मौजूद है।

Bharat Benz

कंपनी अन्‍य मॉडलों अगले 17 माह के भीतर ही भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। भारत बेंज ने इन ट्रकों को देश की सड़कों का पूरा परीक्षण करने के बाद पेश किया है। आपको बता दें कि भारत बेंज अपने ट्रकों के इस रेंज को बीते ऑटो एक्‍सपो में पेश करना चाहता था, लेकिन आयोजन स्‍थल पर कंपनी को ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश की जरूरत थी जिसके कारण कंपनी अपने वाहनों को वहां पर पेश न कर स‍की थी।

लेकिन हाल ही में कंपनी ने हैदराबाद में अपने ट्रकों के रेंज को देश के सामने पेश किया था। कंपनी को उम्‍मीद है कि बेहतर तकनीकी और शानदार इंजन क्षमता के कारण भारत बेंज की ट्रकें अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ा टक्‍कर देने में सक्षम होंगी। कंपनी ने अपने ट्रकों में 6 सिलेंडर का प्रयोग किया है जो कि वाहन को शानदार 230 बीएचपी की शक्ति प्रदान करती है।

भारत बेंज में देश में अपने वाहनों की बिक्री के लिए आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सुंदरम और कोटेक से फाइनेंस की सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए अनुबंध किया है। ताकि देश भर के ग्राहक आसानी से कंपनी के ट्रकों की खरीद सके। भारतीय ट्रांसर्पोटेसन को भारत बेंज की इन ट्रकों से कितना फायदा मिलेगा यह तो आने वाला वक्‍त ही बतायेगा लेकिन कंपनी ने अपनी तरफ से सुविधाओं में कोई भी कसर न छोड़ने का दावा किया है। आइये संक्षेप में जानतें हैं भारत बेंज की सुविधाओं के बारें में।

भारत बेंज अपने ग्राहकों को यह सुविधाये देगा:

  • देश भर में सर्विस सेंटर।
  • सर्विस सेंटर पर ड्राइवरों के सोने और खाने की व्‍यवस्‍था।
  • हर सर्विस सेंटर के बीच 300 किलोमीटर की दूरी।
  • भारत बेंज फाइनेंस सुविधा।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Largest commercial vehicle (CV) manufacturer Bharat Benz has entered the Indian market with the launch of its 3 heavy duty trucks at the starting price with 15.7 lakhs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X