बेस्‍ट एमपीवी डील: टोयोटा इनोवा

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही में अपनी शानदार एमपीवी इनोवा का नया अवतार टोयोटा इनोवा 2012 भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस मॉडल में पहले के मॉडल की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जैसा कि एमपीवी सेग्‍मेंट में टोयोटा इनोवा एक अर्से से भारतीय सड़कों पर सफलता पूर्वक फर्राटा भर रही है यह आपके लिए एक शानदार एमपीवी साबित हो सकती है।

नई इनोवा का हेडलैम्‍प काफी हद तक टोयोटा की शानदार सिडान कार कैमरी की तरह है। वहीं इनोवा का बेहतरीन बम्‍फर और ग्रील आपको अपनी तरफ आकर्षित करने में पूरी तरह सक्षम है। इनोवा को नये रूप में पेश कर टोयोटा ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरी एमपीवी की राइड का मौका दिया है। टोयोटा इनोवा लांग ड्राइव के लिए एक बेहद ही शानदार एमपीवी है।

Best MPV deal, Toyota Innova

टोयोटा इनोवा के इंटीरियर से काफी ग्राहक प्रभावित भी है। यदि इनोवा के नये मॉडल के इं‍टीरियर पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है। जैसे कि, रियर डेफोगर, फ्रंट फौग लैम्‍प, आउटसाइड रियर व्‍यू मिरर, कॉम्‍बीमीटर इल्‍यूमिनेसन कन्‍ट्रोल के साथ, टेकोमीटर, डोर अजार वार्निंग, सीट बेल्‍ट वार्निंग, फ्रंट मैप लैम्‍प, पॉवर आउटलेट, ग्‍लोव बॉक्‍स, सन वाइजर चालक और यात्री दोनों के लिए, वूडन पैनल जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

इसके अलावा इनोवा में स‍ुविधा की दृष्‍टी से ड्राइवर सीट को एडजस्‍ट करने की भी सुविधा दी गई है। पॉवर स्‍टीयरिंग, टील्‍ट स्‍टीयरिंग, एसी, पॉवर विंडो, पॉवर डोर लॉक, आडियो सिस्‍टम, स्‍पीकर, माइक्रोफोन, बैक मानिटर कैमरा, ब्‍लूटूथ कलेक्‍टीविटी और स्‍टीयरिंग पर ही कन्‍ट्रोल सिस्‍टम, एसआरएस एअर बैग, इमोबिलाइजर आदि।

टोयोटा इनोवा की इंजन दक्षता:
इंजन: 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड सीआरडीआई डीजल इंजन
अधिकतम शक्ति: 102 बीएचपी 3600 आरपीएम पर
अधिकतम टॉर्क: 200 एनएम 1400 – 3400 आरपीएम पर
माइलेज: 12.99 एआरएआई से प्रमाणित
कुल वजन: 1675 किलोग्राम
गियर: 5-स्‍पीड मैनुअल

टोयोटा इनोवा डीजल की कीमत:
मॉडल कीमत रूपयों में
टोयोटा इनोवा 2.5 इवी डीजल एमएस: 9.18 लाख
टोयोटा इनोवा 2.5 इवी डीजल पीएस: 9.72 लाख
टोयोटा इनोवा 2.5 जी डीजल: 10.21 लाख
टोयोटा इनोवा 2.5 जीएक्‍स: 11.58 लाख
टोयोटा इनोवा 2.5 वीएक्‍स डीजल: 13.54 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Toyota Innova has been the best selling MPV in INdia for several reasons including its comfortable ride, handling, power, performance and space.
Story first published: Thursday, April 26, 2012, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X