बेस्‍ट एमपीवी डील: महिन्‍द्रा जायलो

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने हाल ही में जायलो के नये संस्‍करण को बाजार में पेश किया है। जैसा कि हम सभी जानतें है कि यूटीलीटी व्‍हीकल के मामले में महिन्‍द्रा का हाथ पकड़ने वाला देश में कोई भी नहीं है। एक लंबे अर्से से देश की सड़क पर महिन्‍द्रा अपने शानदार यूटीलिटी व्‍हीकल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

इस समय भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा जायलो के कुल पांच मॉडल मौजूद है। कंपनी ने इस एमपीवी में बेहतरीन 2.2 लीटर की क्षमता का एम-हॉक इंजन का प्रयोग किया है। इसके टॉप इंड मॉडल में वही इंजन प्रयोग किया है जो कि स्‍कार्पियो में किया गया है।

Best MPV deal, Mahindra Xylo

भारतीय बाजार में जायलो की कीमत की शुरूआत 8.71 लाख रूपये से लेकर 12.17 लाख रूपये तक है। यह कीमत एक्‍सशोरूम दिल्‍ली के अनुसार दी गई है। महिन्‍द्रा ने जायलो में 5स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। महिन्‍द्रा जायलो का इंटीरियर बेहद ही रूमी और खास है जिसके कारण आपको वाहन के भीतर ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश मिलता है।

इसके अलावा इसमें कंपनी ने शानदार फीचर्स को शामिल किया है जैसे कि पॉवर स्‍टीयरिंग, क्रूज कन्‍ट्रोल, पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट, बेहतरीन लैदर सीट, कप होल्‍डर फ्रंट और रियर, मल्‍टी फंक्‍सन स्‍टीयरिंग व्‍हील, फौग लाईट, रियर विंडो वॉशर, इलेक्‍ट्री फोल्‍डींग रियर मिरर, एलॉय व्‍हील आदि।

ये सारे फीचर्स आपके सफर को और भी शानदार बना देतें है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्‍टी से कंपनी ने इसमें सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्‍ड लॉक, ड्राइवर और पैसेंजर एअरबैग, पॉवर डोर लॉक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (एबीएस) का भी प्रयोग किया है। इसका एबीएस सिस्‍टम आपको तेज रफ्तार में भी ब्रेक अप्‍लाई करने के दौरान संतुलित राईड का अनुभव कराता है।

भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा जायलो की कीमत:
मॉडल कीमत रूपयो में
जायलो डी2 डीजल 8.71 लाख
जायलो डी4 डीजल 9.16 लाख
जायलो ई4 डीजल 9.55 लाख
जायलो ई4 एबीएस 9.81 लाख
जायलो ई8 एबीएस 10.82 लाख
जायलो ई8 एबीएस एअरबैग 11.24 लाख
जायलो ई9 डीजल 12.17 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Mahindra Xylo made a mark in the MPV segment on the first year it was launched. The Xylo was recently updated and is now available with three engine choices.
Story first published: Thursday, May 3, 2012, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X